31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, इस बार और भी सख्त होंगे नियम !
कोरोना का कहर जारी है। भारत में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गई है। लोगों में दहशत का माहौल है। 5,493 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां कुल 7,429 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं यहां कुल मामले 1,64,626 है।
ऐसे में अब यहां लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी।
‘मिशन बिगेन अगेन’ के तहत सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, मुंबई और उसके आसपास के इलाके में गैर आवश्यक गतिविधियां प्रतिबंधित होना चाहिए। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी।
टेलीविजन पर संबोधन के दौरान ठाकरे ने पाबंदियों में ढील दिए जाने से इनकार करते हुए कहा था कि राज्य में कोरोनावायरस का खतरा अब भी बना हुआ है।
ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ नाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में ‘चेज द वायरस’ पहल के अच्छे परिणाम सामने आए और अब इसे राज्य के दूसरे हस्सों में भी लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 30 जून के बाद एक बार फिर हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ! जानें जरूरी बातें…
यह भी पढ़ें: कोरोना दहशत के बीच इस तरह हो रही शूटिंग, देखें ‘भाभी जी घर पर है!’ के सेट की तस्वीरें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]