पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार अपना बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
पुलिसकर्मी भी हो रहे कोरोना संक्रमित
इतना ही नहीं, कोरोना वारियर्स की तरह काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक राज्य में कुल 2416 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है।
पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,416 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 264 की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 1421 मामले सक्रिय हैं।
यूपी में भी कई पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित
इसके साथ ही आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी काफी ऐहतियात बरतने के बावजूद कोरोना पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तर प्रदेश में कई पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यूपी के कई जिलों में ड्यूटी कर रहे पलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 30 जून तक रहेगा देश में लॉकडाउन, पढ़ें क्या खुलेंगे-क्या रहेंगे बंद?
यह भी पढ़ें: यूपी ATS और पंजाब पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, वांटेड आतंकी को दबोचा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]