नवनीत सिकेरा समेत इन 24 IPS अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए यूपी के 24 आईपीएस (IPS) अफसरों को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसमें अधिकतर अधिकारी एडीजी और आईजी रैंक के हैं।
ये भी पढ़ें…युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, महिला IPS पर लगाया सेक्स रैकेट में फंसाने का आरोप
इन अफसरों में बड़ी जिम्मेदारी…
जानकारी के अनुसार यूपी के जिन आईपीएस (IPS) अफसरों को बंगाल, असम, पांडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के लिए चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है, उसमें लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, डीजीपी मुख्यालय पर तैनात एन रविंद्र, विजय प्रकाश और नवनीत सिकेरा का नाम शामिल है। डीजीपी मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से जो अधिकारी मांगे गए थे उसमें वरिष्ठता के क्रम में अधिकारियों की सूची डीजीपी को भेज दी गई थी।
नई अफसरों को दिया मौका…
इसमें कई ऐसे अफसर शामिल थे जो फील्ड में तैनात हैं। मसलन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की तैनाती भी विधानसभा चुनाव वाले जिले में कर दी गई थी। लेकिन डीजीपी ने फील्ड में लगे अधिकारियों को भेजे जाने में असमर्थता जताई गई। उनके स्थान पर नए IPS अधिकारियों को मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर शिप्रा धर पर नाज करता है पूरा बनारस, जानते हैं क्यों ?
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बनारस, गंगा आरती में करेंगे शिरकत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)