इंडियन आर्मी की हिटलिस्ट में हैं ये 21 टॉप आतंकी

0

दक्षिण कश्मीर के नौशेरा गांव में शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहमद सलाफी और तीन अन्य आतंकियों के मारे जाने के बाद 21 टॉप आतंकी सुरक्षा बलों की हिटलिस्ट में रह गए हैं। शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में आतंकियों के मारे जाने को बड़ी सफलता के तौर पर लिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद यह सुरक्षाबलों का पहला बड़ा ऑपरेशन था।

terrorist list

ऑपरेशन ऑलआउट पार्ट 2

terrorist list

सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने 21 टॉप आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाने का फैसला किया है। इनमें 11 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं, 7 लश्कर-ए-तैयबा, 2 जैश-ए-मोहम्मद और एक आतंकी अंसार गाजवत उल-हिंद (एजीएच) के हैं। सूत्रों ने बताया, ‘सुरक्षा बलों का मुख्य फोकस इन 21 आतंकियों को खत्म करने पर है।

terrorist list

21 आतंकियों पर सेना की नजर

terrorist list

इंटेलिजेंस एजेंसियों को इन 21 पर ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठा करने को कहा गया है। इन 21 में से 6 आतंकियों को ‘A++’ कैटेगिरी में रखा गया है। इनकी कैटेगिरी इस आधार पर बनाई गई है कि किस आतंकी ने कितनी वारदात में हिस्सा लिया है और किस आतंकी की क्षेत्र में कितनी पकड़ है।’

Also Read : क्राइम ब्रांच की पूछताछ में फफक पड़ा दाती महाराज

terrorist list

उन्होंने कहा, ‘यदि ये 21 आतंकी मारे जाते हैं तो इलाके में शांति का माहौल दिखने लगेगा। ऐसा होने के बाद आतंक के सरगनाओं को अगला नाम चुनने और उसे सेट करने में काफी वक्त लगेगा। जब किसी आतंकी को A++ कैटिगरी में रखा जाता है और उस पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा जाता है तो यह माना जाता है कि उसके पास अब ज्यादा दिन की जिंदगी नहीं है।’ लिस्ट में ज्यादातर आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं। इनमें कुछ रिसर्च स्कॉलर भी रह चुके हैं। साथ ही तीन आतंकी पाकिस्तान के भी हैं, जो कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा जाल फैलाने में मदद करते हैं।

सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में ये हैं टॉप-21 आतंकी

terrorist list

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More