बीमारी से तंग वृद्ध ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
बिना बताए रात में निकले थे घर से
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बीमारी से तंग 70 वर्षीय रामसूरत ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने वाराणसी- जौनपुर रेल लाईन पर अहरक और बहोरीपुर गांव के बीच क्षत-विक्षत शव देखा तो सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान वहां भीड़ जुट गई थी. ग्रामीणों ने शव की पहचान पुआरीकला गांव के तीनघरवा पुरवे के रामसूरत उर्फ मिट्ठु राम के रुप में की. सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे.
Year Ender 2023 : इस साल उतार – चढाव से घिरा रहा खेलजगत….
बिना बताए रात में निकले थे घर से
परिवारवालों ने बताया कि रामसूरत बीमार रहते थे. काफी दवा-इलाज के बाद भी सुधार नही हो रहा था. इससे वह अवसादग्रस्त हो गये थे. बुधवार की रात किसी समय वह किसी को बिना बताए घर से निकल गये. सुबह से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि प्रथमद्रष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है.