मुजफ्फरनगर : UP सरकार ने सील की 67 दुकानें
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अलग-अलग शहरों में हुए प्रदर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक के आसपास की दुकानों को सील किया है।
इस हिंसा के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन लोगों ने प्रदर्शन में हिंसा की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंया हम उनकी संपत्ति जब्त करेंगे।
हिंसा मामलों की जांच के लिए बनाया विशेष प्रकोष्ठ-
मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में यहां हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच प्रकोष्ठ गठित किया है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस प्रकोष्ठ में 13 निरीक्षकों सहित 18 पुलिसकर्मी होंगे।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) आर बी चौरसिया ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने हिंसा के सिलसिले में 20 दिसंबर को दर्ज 24 मामलों की जांच प्रारंभ कर दी है।
अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी-
उन्होंने बताया कि 262 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए जिनमें से 48 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चौरसिया ने बताया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान 16 लोग मारे गए और 263 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: CAA Protest : UP में फिर भड़की हिंसा, अब तक 16 की मौत
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून: लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट सोमवार 12 बजे तक ठप
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)