निर्भया केस : पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई टली
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के गुनहगार अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद मामले में पटियाला हाउस में सुनवाई हुई। माना जा रहा था कि कोर्ट आज चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जार कर सकती है लेकिन अब मामले की सुनवाई टल गई है।
अब मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2020 को होगी। ऐसे में दोषियों को अब 20 दिन की मोहलत और मिल गई है।
SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका-
उच्चतम न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका बुधवार को खारिज कर दी।
निर्भया मामले में दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले के खिलाफ एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस मामले में तीन अन्य मुजरिमों की पुनर्विचार याचिका न्यायालय पहले ही खारिज कर चुका है।
2017 में सुनाई गयी थी मौत की सजा-
न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की तीन सदस्यीय पीठ ने पुनर्विचार याचिका खारिज की।
पीठ ने कहा कि पुनर्विचार याचिका किसी अपील पर बार-बार सुनवाई के लिए नहीं होती।
न्यायालय ने कहा, ‘‘हमें 2017 में दिए गए मौत की सजा के फैसले पर पुनर्विचार का कोई आधार नहीं मिला।’’
यह भी पढ़ें: निर्भया रेप केस : दोषी अक्षय की सज़ा-ए-मौत बरकरार, SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका
यह भी पढ़ें: फतेहपुर : दुष्कर्म कर जलाई गई युवती की हालत नाजुक, आरोपी हिरासत में