लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजब- गजब मामला सामने आया है जहां एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. एक निजी अस्तपाल में आज से 17 साल पहले हुए ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में कैंची छोड़ दी जो आंतों में फंसी रही.
पिछले दिनों महिला को जब पेट में दर्द हुआ तो कारण जानने के लिए डाक्टर ने महिला के पेट का एक्सरे कराया. एक्स-रे की फिल्म देख डाक्टर चौंक पड़े. उसमें कैंची फंसी थी. अब KGMU में डॉक्टरों ने सर्जरी कर महिला के पेट से कैंची निकाली जिसके चलते उसे दर्द से निजात मिली.
पेट में कैंची देख घबरा उठे महिला संग परिजन…
बता दें कि एक्सरे रिपोर्ट की फिल्म में महिला के पेट में कैंची होने का फोटो दिखा . इसके बाद महिला और परिजन घबरा गए. फौरन ही महिला को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. 26 मार्च को केजीएमयू में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से कैंची निकाली. पीड़िता के पति DD कोऑपरेटिव सोसायटी अरविंद पांडेय ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी है. उन्होंने इंदिरानगर के एक डॉक्टर पर आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला ?…
DD कोऑपरेटिव सोसायटी पंचायत लेखा परीक्षा उपनिरीक्षक अरविंद पांडेय की पत्नी का 17 साल पहले सिजेरियन हुआ था. इस दौरान उनके पेट में ही कैंची पड़ी रह गई. आपरेशन के बाद महिला को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. इलाज कराने के भी इसमें आराम नहीं मिल रहा था. परेशान महिला का दूसरे डाक्टर ने जब एक्स-रे कराया तो उसके पेट में कैंची होने का पता लगा. यह जानकर महिला और परिवारवालों के होश उड़ गए.
ALSO READ : गाजियाबाद में बड़ा हादसा! बॉयलर फटने से तीन की मौत
उपनिदेशक अरविंद पांडेय का आरोप है कि 2008 में उन्होंने लेबर पेन होने पर पत्नी को नर्सिंग होम ले गए थे. ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ लेकिन इसके बाद से उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रहने लगा. उनको अक्सर पेट में तकलीफ रहती थी. डॉक्टरों से इसका इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. कुछ दिन पहले ही जब एक्स-रे कराया तो रिपोर्ट में जो सच्चाई सामने आई उसे देख सभी के होश उड़ गए.
ALSO READ: Alvida Ramzan: अलविदा की नमाज आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
गाजीपुर पुलिस ने शुरू की जांच…
इस मामले के सामने आने के बाद गाजीपुर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या डॉक्टर की लापरवाही थी या इस मामले में कोई और वजह थी.