अब तक करीब 150 कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा, जाने क्या है पूरा मामला!
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े हुए हैं। इस बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी के प्रति समर्थन जताते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई सचिव, कई राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफे दे दिए हैं या इस्तीफे की पेशकश की है।
इसी क्रम में युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के समर्थन में इस्तीफा देने को लेकर हस्ताक्षर मुहिम शुरू की है।
सूत्रों के मुताबिक इस मुहिम के तहत कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं जिनमें ज्यादातर जूनियर लोग शामिल हैं।
दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने भी राहुल के समर्थन में इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि मुझे पता है कि राहुल गांधी की पार्टी मे क्या अहमियत है।
आगे कहा, ’मैंने शुरू से राहल के साथ काम किया है। मेरी और लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि राहुल जी कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।’
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरिश चंडोकर, पार्टी महासचिव दीपक बाबरिया, विवेक तनखा, राजेश लिलोठिया और वीरेंद्र राठौर जैसे नेताओं ने इस्तीफा दिया है। सभी राहुल गांधी के प्रति समर्थन जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लिखा ‘रक्तपत्र’, अध्यक्ष पद न छोड़ने की अपील
यह भी पढ़ें: एक बार फिर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद पर बने रहने से किया इंकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)