वाराणसी: 24 घंटे में कोरोना के 146 नए मामले, अब तक 44 लोगों की मौत
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है।
जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या
सोमवार को सुबह और शाम को मिली रिपोर्ट में कुल 146 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231 हो गयी है, जिसमे से 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जिले में कुल 44 लोगों की हो चुकी है मौत
वहीं आज भी 66 लोग ठीक होकर घर भेजे गए हैं। इस बीमारी से आज 2 और लोगों की मौत हुई है। जिले में कुल 44 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1266 है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हाईटेक कोविड-19 लैब का किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें: काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’, मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट
यह भी पढ़ें: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)