13 IPS के तबादले, तीन IG, दो SSP व आठ SP स्तर के अधिकारी शामिल
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें तीन आईजी स्तर के अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया गया है, जबकि दो एसएसपी और आठ एसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
इन तबादलों के बाद अब नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिलों के पुलिस कप्तान बदल गए हैं। शुक्रवार को आइपीएस के तबादला आदेश सचिव गृह नितेश झा की ओर से जारी किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अमित कुमार सिन्हा को पूर्व दायित्वों के साथ पीएंडएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आइजी वी मुरुगेशन से पीएंडएम हटाकर उन्हें साइबर अपराध एवं एसटीएफ (अपराध एवं कानून व्यवस्था) का पदभार सौंपा गया है। आइजी एपी अंशुमान से साइबर अपराध एवं एसटीएफ हटाकर नियोजन अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील कुमार मीणा नैनीताल को एसएसपी कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। उनकी जगह पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रीति प्रियदर्शनी को भेजा गया है। सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी सुखवीर सिंह का तबादला एसपी पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है।
एसपी क्षेत्रीय हल्द्वानी रामचंद्र राजगुरु को सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है। एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा को एसपी क्षेत्रीय हल्द्वानी के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा एसपी यातायात हरिद्वार आयुष अग्रवाल को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। एसपी पंकज भट्ट को उत्तरकाशी से अल्मोड़ा, मणिकांत मिश्र को बागेश्वर से उत्तरकाशी, अमित श्रीवास्तव को नैनीताल से बागेश्वर इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर किया गया है। सभी अधिकारियों को अविलंब नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में अब इतने IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]