कोरोनावायरस महामारी से रोकथाम के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए लाखों मजदूरों को घर लाने की कवायद शुरू हो गई है। तेलंगाना से झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया।
विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन रवाना-
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक (आरपीएफ डीजी) ने शुक्रवार को कहा कि 1200 प्रवासियों को लेकर एक विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई है।
बता दें कि कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए।
1200 मजदूर पहुंचेंगे घर-
केंद्रीय गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने में जुटी हैं। तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई, जो कि आज रात को झारखंड पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 1200 मजदूर हैं।
यह भी पढ़ें: अब चमगादड़ों में मिला कोरोनावायरस
यह भी पढ़ें: अब नए इलाकों में पांव पसारता कोरोनावायरस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]