एक दिन में बिना टिकट पकड़े गये 11,500 रेलयात्री

जुर्माने के रूप में वसूले गए 85 लाख रुपये

0

पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट व नियम विरुद्ध यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों के खिलाफ पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. (मुगलसराय), पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई व भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया. सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. इनमें 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12802 मगध एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस आदि महत्वपूर्ण ट्रेनें रहीं. इन लके वातानुकूलित कोचों में विशेष रूप से जांच की गयी.

Also Read : बीएचयू: प्रोफेसर ओम शंकर ने 20वें दिन तोड़ा अनशन, अब लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

पैंट्रीकार में कर रहा था अवैध रूप से सफर

गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को अभियान चला रही टीम ने पकड़ लिया. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों व मेमू ट्रेनों में भी विशेष अभियान चलाया गया. यात्रियों के टिकट की जांच की गयी. इस दौरान बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. यह विशेष टिकट जांच अभियान पूरे दिन चलता रहा. इसमें 11 हजार 500 बेटिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के रूप में 85 लाख रुपये वसूल किए गए।

यह अभियान आगे भी रहेगा जारीः जनसंपर्क अधिकारी

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है. यह भविष्य में भी जारी रहेगी. एक दिन में बिना टिकट पकड़े गए इतनी संख्या अभियान की सफलता की पुष्टि करता हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More