जिम की छत गिरने से चीन में 11 बॉलीबॉल खिलाडियों की दर्दनाक मौत
चीन के उत्तर-पूर्वी राज्य में एक जिम स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं. वह मिडिल स्कूल वॉलीबॉल टीम का हिस्सा हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को घटना की जानकारी दी. चीन ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. पीड़ित परिवार अस्पताल-दर-अस्पताल भटक रहे हैं. हादसे के वक्त जिम में बच्चों समेत 19 लोग मौजूद थे. आठ लोगों की जान बचाई गई. कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.
घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूल की छत पर पानी सोखने के लिए अवैध रूप से पर्लाइट जमा किया गया था. यह घटना स्थानीय समयानुसार 3 बजे 7 बजे की है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम के कोच बच्चों के नाम पुकार रहे हैं. वे रेस्क्यू टीम को बता रहे हैं कि अंदर कौन-कौन से बच्चे फंसे हुए हैं. घटना चीन के उत्तर-पूर्व के किकिहार शहर की है, जहां रविवार को बच्चे जिम में फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आए थे.
कीचड़ और खून से लथपथ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया…
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बचाव दल ठीक से बातचीत नहीं कर रहा है. किन किन लोगों की मौत हुई है. वे नहीं बता रहे हैं. सोमवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक पीड़ित परिवार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने बताया कि उनकी बेटी चली गई लेकिन परिवार का कहना है कि हादसे के बाद से उन्होंने अपनी बेटी को नहीं देखा है. जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनके चेहरे कीचड़ और खून से सने हुए थे.
चीन में ऐसे हादसे आम हैं…
चीन में निर्माण कार्यों के दौरान घटनाएं आम हैं. आरोप लगते रहे हैं कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता और ठोस कार्रवाई नियमों का अभाव है. पिछले महीने चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में एक रेस्तरां में बड़ा विस्फोट हुआ था. इस धमाके में 31 लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रेस्तरां का एक कर्मचारी गैस टैंक में वाल्व बदल रहा था जब विस्फोट हुआ. अप्रैल में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की जान चली गई थी.
Also Read: तुर्की के सामने नया संकट, इराक में उठने लगीं बहिष्कार की आवाजें