UP: पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोरोना से संक्रमित
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जेल में 105 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जेल की क्षमता 802 कैदियों की है, लेकिन 946 कैदी यहां रह रहे हैं।
105 कैदी कोरानावायरस से संक्रमित
पीलीभीत जिला जेल के अधीक्षक अनूप मन्मव शास्त्री के अनुसार, जिला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम ने जेल परिसर का दौरा किया और नमूनों की जांच की जिसके बाद 105 कैदी कोरानावायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से लक्षण वाले 19 कैदियों को एल एच आयुर्वेदिक कॉलेज में एल 1 सुविधा में शिफ्ट किया गया है।
तीन दिन पहले रिहा हुए थे दो संक्रमित कैदी
शास्त्री ने कहा कि संक्रमित कैदियों में से दो कैदियों को तीन दिन पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया था, जबकि शेष 84 बिना लक्षण वाले कैदियों को जिला जेल परिसर के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां उन्हें उचित चिकित्सा मिलेगी।
इससे पहले, जेल प्रशासन ने 7 सितंबर को 100 कैदियों के नमूने की जांच की व्यवस्था की थी। इनमें से 10 सितंबर को 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
यह भी पढ़ें: भाजपा की पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने हरसिमरत कौर का स्वीकार किया इस्तीफा
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध : CM योगी