चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव में अनिल कुमार गुप्ता के घर से नकदी समेत डेढ़ क्विंटल पीतल के तार चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को नेहिया प्राथमिक विद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 1.70़ लाख रूपये और डेढ़ क्विंटल पीतल व तांबे के तार, चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
Also Read: धोखे से महिला की जमीन बंधक रख सगे भाइयों ने बैंक से लिया 7 लाख का लोन
गौरतलब है कि नेहिया गांव के अनिल कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया था कि 25 अप्रैल शुक्रवार को शाम छह बजे रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परिवार के साथ नयापुरा गांव गया था. इसके बाद रात 12.40 बजे वह घर लौटा तो घर के ताले टूटे हैं और सारे सामान अस्त-व्यस्त थे. जबकि मकान के पीछे का दरवाजा खुला था. पूरे घर की जांच के बाद पता चला कि डेढ़ क्विंटल पीतल व तांबे के तार के अलावा डिब्बे और बेड में छिपाकर रखे गये 1.70 लाख रूपये गायब हैं. बाद में पुलिस ने अनिल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
मुखबिर की सूचना पर धराए चोर
पुलिस टीम पलहीपट्टी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अनिल गुप्ता के यहां चोरी करने वाले तीन चोर नेहिया प्राथमिक विद्यालय के पास मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस टीम विद्यालय पहुंची और घेराबंदी कर तीनों चोरों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों में नेहिया के लोकनाथ, चितईपुर नेहिया के सतीश पटेल और भवानीबारी के आदित्य पटेल उर्फ बाबू हैं. इन तीनों की तलाशी में तमंचा, कारतूस, चाकू, डेढ़ लाख रूपये बरामद हुए. बादमें इनकी निशानदेही पर तीन बोरे में रखे डेढ़ क्विंटल पीतल के तार बरामद हुए. पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने नेहिया गांव में अनिल गुप्ता के यहां चोरी की थी. वहां से उन्होंने पीतल के तार के अलावा 1.70 लाख रूपये चुराये थे. हमलोग रूपये का बंटवारा करने के बाद पीतल के तार बेचने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पकड़ लिये गये.