मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट

0

नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार का 2016-17 का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया। दिल्ली सरकार ने 2016-17 के लिए 46,600 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया है। योजना व्यय 20,600 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

दिल्ली सरकार ने अपने बजट में इस बार नगर निगम का बजट 1,000 करोड़ रुपए बढ़ाया है। दिल्ली नगर निगमों का बजट पिछले साल 5,908 करोड़ रुपये था, जिसके बाद इसे बढ़ाकर 5,999 करोड़ रुपये किया गया। इस साल सरकार ने इसे 6,919 करोड़ रुपये रखने का फैसला किया है। सिसोदिया ने कहा कि बजट ऐसा बनाया गया है जिससे आम आदमी को सहूलियत हो।

बजट की खास बातें

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर होगा खर्च।

शिक्षा सेक्टर के लिए 10, 690 करोड़ रुपए आवंटित।

स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

दिल्ली की हर कॉलोनी में पाइपलाइन के जरिए पहुंचेगा पानी।

दिल्ली में 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

100 नई क्लस्टर बसे शामिल होंगी। डीटीसी में एक हज़ार नॉन ऐसी बसे होंगी शामिल।

कुतुब मीनार मेट्रो से कुतुब मीनार तक स्काई वॉक के लिए 10 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव।

एक फरवरी 2015 तक 50 प्रतिशत बने मकानों वाली अनाधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार से पक्का करने के लिए मांगा सहयोग।

3369 करोड़ स्टांप ड्यूटी का लक्ष्य।

आम आदमी कैंटीन के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव

ऑर्ट एंड कल्चर के लिए 54 करोड़ रुपए का बजट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More