पीएम के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा-चार जून को अग्निवीर योजना फाड़कर डस्टबिन में फेंक देंगे

सरकारी विभागों में 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और भाजपा के गढ़ वाराणसी के मोहन सराय में आयोजित इंडिया गठबंधन की जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेना व हिन्दुस्तान के देशभक्त़ युवाओं का अपमान किया है. पहली बार जवानों को मजदूर बनाया है. हम अग्निवीर योजना को चार जून के बाद फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं. सेना में एक तरह का जवान होगा. सबको सुविधा और . सबको पेंशन मिलेगा. शहीद का दर्जा मिलेगा.

Also Read: डबल इंजन की सरकार का धुआं निकल रहा है : अखिलेश यादव

राहुल गांधी ने कहाकि सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को तीस लाख सरकारी नौकरी देंगे. सरकारी विभागों में जो खाली पद पड़े हैं उसे भरेंगे. पीएम मोदी ने नोटबंदी कर युवाओं का रोजगार खत्म कर दिया. नरेन्द्र मोदी व भाजपा ने जिंदगी की बड़ी गलती की है. खुलकर अंबेडकर के संविधान पर हमला किया है. साफ कहा है कि अंबेडकर के संविधान को फाड़कर फेंक देंगे. एक ने नहीं, कई नेताओं ने कई बार यह कहा है. यह उनकी सबसे बड़ी गलती है.

भाजपा ने संविधान पर आक्रमण किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहाकि यह संविधान बाबा साहेब अंबेडकर, गांधी व नेहरू ने दिया. इस पर भाजपा ने आक्रमण किया. इस संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती. लिखकर ले लीजिए. यह लड़ाई गरीबों व अरबपतियों के बीच है. यह चुनाव अजय राय और प्रधानमंत्री के चुनने का चुनाव नहीं है. नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं. गारंटी से कह रहा हूं कि इस देश के पीएम चार जून को नहीं होंगे. यह लड़ाई अजय राय जीत सकते हैं क्योंकि वह बुनकरों किसानों गरीब व मजदूरों क बीच में है. अरबपतियों ने 10 साल में सबकुछ छीना. अग्निवीर योजना अडानी के लिए बनाई गई है. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले मीडियाकर्मियों पर तंज कसे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक न्यूज चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू का जिक्र करते हुए रिर्पोटर्स को चमचा कहा. उन्होंने संबोधन में प्रेस वाले मित्र से संबोधित किया. कहा कि यह प्रेस वाले भईया हमारे मित्र नहीं हैं. ये अडानी के मित्र हैं. कहा कि पीएम मोदी का इंटरव्यू देखा. चार-पांच चमचे पीएम मोदी से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री जी आप आम कैसे खाते हैं. आम छूरे से काटकर खाते हैं. छीलकर खाते हैं या चूस कर खाते हैं, तो पीएम मोदी कुछ देर सोचते हैं. फिर कहते हैं कि मैं कुछ नहीं करता हूं. बाकी हिन्दुस्तानियों जैसे बायोलॉजिकल नहीं हूं. मुझे परमात्मा ने एक मिशन पर भेजा है. राहुल गांधी ने पूछा कि मिशन कैसा अडानी, अंबानी का कार्य करना हैं?

जीएसटी को बनाएंगे सरल, छोटे करोबारियों को मिलेगा फायदा

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मादी का मिशन क्या बनारसी बुनकरों और देश की जनता पर टैक्स लगाना है? कहा कि यदि सच में परात्मा नरेंद्र मोदी को भेजा है तो वे उनसे गरीब व कमजोरों की मदद कराते. अरबपतियों के लिए नहीं भेजते. कहा कि 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का नरेन्द्र मोदी ने माफ किया. कुछ दिन पहले पुणे में अमीर घर के बच्चों ने करोड़ों रुपये की गाड़ी चलाकर दो लोगों की हत्या की. कोर्ट ने उन बच्चों से कहा कि तीन सौ शब्द का निबंध लिखों. बनारस का आटो या टैंपों वाला धक्को मार देता है तो कोर्ट उनसे तीन सौ शब्द का निबंध क्यों नहीं लिखवाती. उन्हें 10 साल की जेल होती है. यह पीएम मोदी का अमीरों का हिंदुस्तांन है. राहुल गांधी अपने पुराने तेवर में थे. उन्होंने फिर गोदी मीडिया पर हमला जारी रखा. कहाकि उन्हीं चमचों ने पीएम से सवाल किया कि हिन्दुस्तांन में अमीर लोग अमीर व गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं. पीएम मोदी ने 20-25 मिनट सोचा, फिर चमचों से कहते हैं कि क्या चाहते हैं कि सबको गरीब बना दें. राहुल गांधी ने कहा कि मैं यही चाहता हूं के नरेंद्र मोदी जो अमीरों के लिए करते हैं वह गरीबों के लिए भी करें और उनके भी लोन माफ किये जांय.

पांच जुलाई को जनता के खाते में खटाखट पहुंच जाएगा पैसा

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मन बना लिया है. मोदीजी ने 16 लाख करोड़़ रुपये अमीरों को दिए. हम लाखों करोड़ रुपये हिन्दुस्तान के गरीबों के खाते में डालने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना से हर परिवार की एक महिला को लखपति बनाएंगे. पांच जुलाई को आप अपना बैंक अकाउंट देखेंगे तो काशी में लाखों लोगों के खाते में खटाखट पैसे जमा हो जाएंगे. इस सरकार ने यहां के किसानों की जमीन छीन ली. हम अधीग्रहण का नया बिल लाएंगे. किसानों को उनकी जमीनों का सही रेट दिलाएंगे. उन्होंने कहाकि हम कर्जा माफ करने जा रहे हैं. पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को मिलेगा. जीएसटी को सरल बनाएंगे. गरीब व छोटे कारोबारियों के फायदे को ध्यान में रखा जाएगा. मनरेगा मजदूरों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक दोगुना कर देंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More