तलाक के सवाल पर कतरा कर निकल गईं मलाइका
मुंबई। साल 2016 बॉलीवुड के कई कपल्स के लिए अच्छा नहीं रहा। बॉलीवुड की कई जोडि़यां इस साल टूट गईं। इनमें अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल होने जा रहा है। हालांकि अभी तक अरबाज-मलाइका ने अपने तलाक की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।
बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान अपने एक्टर एवं प्रोडयूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर मौन धारण किए हुए हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम के बाद मलाइका से तलाक के बारे में पूछे जाने पर वह मुस्कुराईं और अपने वैवाहिक जीवन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दिए बगैर ही चली गईं। मलाइका इस प्रोग्राम में काले रंग का बेज गाउन पहने हुए थीं।
मलाइका पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर आयीं थीं। पिछले कुछ माह से इस दंपत्ति की शादी के बारे में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि मलाइका-अरबाज ने अभी तक सार्वजनिक रूप में इस पर कोई बात नहीं की है।