फेसबुक नहीं ‘कैशबुक’ से होती है बात
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार तकी जननी है मतलब जब किसी चीज की जरुरत होती है तो उसका समाधान निकालने के लिए कोई न कोई उपाय करना ही पड़ता है। जिससे समस्या का समाधान हो सके। लेकिन कभी-कभी ये आविष्कार ऐसे इंसान से हो जाता है जिससे हम कभी उम्मीद भी नहीं करते हैं। और वहीं कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाता है कि देश और दुनिया की आंखें तनी की तनी रह जाती है।
कुछ ऐशा ही कर दिखाया है कश्मीर के जियान ने जिनकी उम्र सिर्फ 16 साल है। दरअसल, 26 अप्रैल को कश्मीर में 22 सोशल साइटों को एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था। जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर भी शामिल थे। बैन का कारण भारत विरोधी तत्वों द्वारा इनका यूज़ बताया था, जिसका असर कश्मीरी छात्रों, पत्रकारों, मरीजों और कर्मचारियों पर साफ दिखायी देने लगा था।
कैशबुक की शुरुआत
लोगों के बीच का संपर्क बहुत बड़ी संख्या में टूट गया था। ऐसे में समस्या का हल निकालने के लिए 16 वर्षीय जियान शफीक़ ने एक अनोखा उपाय खोजा और उन्होने कश्मीरियों के लिए एक अलग फेसबुक बना डाला जिसको उन्होंने ‘कैशबुक’ नाम दिया।
हाल ही में दसवीं पास करने वाले जियान का कहना है, कि ‘शुरू में कैशबुक चलन में नहीं आया, पर ऐसा नहीं है कि कोई इसका इस्तेमाल नहीं करता था। बहुत लंबे समय से कुछ लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहे थे।’ बैन के दौरान जियान को लगने लगा कि लोगों के मन में बहुत कुछ है, जो वो आपस में सबसे बांटना चाहते हैं।
Also read : गुजरात में केंद्रीय मंत्री पर जूता उछाला
लोगों की परेशानियों को समझा
किसी माध्यम के ना होने के कारण लोग बेजुबान-सा मेहसूस करने लगे थे। जियान ने लोगों की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए के लिए उजेर के साथ फिर से काम शुरू किया और परिणाम सामने है कैशबुक के रूप में। जिससे कश्मीर के आम लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला।
बिजनेस और चैट करने का मंच है कैशबुक
सोशल नेटवर्क को फिर से शुरू करने के बाद इसके यूजर्स तेजी से बढ़े हैं। अब जियान और उजेर वेबसाइट बंद नहीं करेंगे। जियान कहते हैं, कि ‘साइट की खासियत ये है कि ये वीपीएन के बिना काम करती है और लोग इस तक आसानी से पहुंच सकते हैं।’ साथ ही कैशबुक की एक और खूबी के बारे में उन्होंने बताया, कि ‘ये वो मंच है, जहां से लोग अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। माल बेच सकते हैं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)