शरीफ से कोई संपर्क नही चाहते : ज़रदारी
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से संपर्क स्थापित करने में कोई रुचि नहीं है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी अपने बेटे व पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के घर पर पार्टी नेतृत्व की एक बैठक के दौरान की।
Also read : सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया
‘ग्रैंड नेशनल डॉयलाग’ का हिस्सा बनने में कोई रूचि नहीं
जरदारी ने कहा कि पीपीपी की हाल में नवाज शरीफ द्वारा प्रस्तावित ‘ग्रैंड नेशनल डॉयलाग’ का हिस्सा बनने में कोई रुचि नहीं है।
सत्ता मे अलग टोन में होते है शरीफ
सूत्रों ने जरदारी के बयान के हवाले से कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख का अलग दृष्टिकोण है, जब वह सत्ता में होते हैं तो उनका अलग टोन होता है और जब नहीं होते हैं तो अलग।
बिलावल भुट्टो को जरदारी को सलाह देनी चाहिये
रेल मंत्री साद रफीक ने मंगलवार को कहा कि जरदारी को अपने बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी को सलाह देनी चाहिए। बिलावल ने इससे पहले कहा था कि वह ग्रैंड नेशनल डॉयलाग पहल के लिए शरीफ के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे।
समझ नही आता बिलावल कौन सलाह देता हैं
पीएमएल-एन नेता ने कहा, “बिलावल ने कहा कि वह हमारे बुलावे को नहीं स्वीकार करेंगे। हमने उन्हें नहीं बुलाया है। मैं समझ नहीं पा रहा कि बिलावल को कौन सलाह दे रहा है।”
जरदारी को अपने बेटो को सलाह देनी चाहिये
उन्होंने कहा, “जरदारी एक समझदार व्यक्ति हैं, उन्हें अपने बेटे को सलाह देना चाहिए।”इससे पहले ग्रांड ट्रक रोड रैली के दौरान शरीफ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खुद को प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ किए जाने को लेकर दूसरी राजनीतिक पार्टियों के साथ ‘ग्रैंड नेशनल डॉयलाग’ का संकेत दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)