प्रतापगढ़ के लालगंज में युवा व्यापारी नंदलाल मौर्य की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित परिजनों संग व्यापारियों और इलाकाई लोगो ने लगाया जाम। लखनऊ वाराणसी हाइवे के लालगंज चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम। आक्रोशित भीड़ पुलिस और सरकार के खिलाफ कर रही है जमकर नारेबाजी। बसों और वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर किया गया आवागमन अवरुध्द। हाइवे पर लगा लम्बा जाम, जाम के झाम से जूझ रहे है यात्री।
भीड़ के आगे पुलिस लाचार
भीड़ के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है तो वही मृतक की बेटी चीख चीख कर रही है कि हम अब खाएंगे क्या, यानी घर के मुखिया की मौत के बाद रोजीरोटी का संकट भी खड़ा हो गया। ये पूंछे जाने पर की आप की मांग क्या है के जवाब में चीख चीख कर कह रही है कि हमारे पापा को आप लाएंगे, पुलिस की वजह से ही हमारे पापा को मार दिया गया। कुल मिला कर अन्य मामलों में भी पुलिस की लचर कार्यशैली खुलकर सामने आ रही है।
अपहरण के बाद युवक की हत्या
इसी जिले में आज अपहरण के बाद युवक की हत्या से भी हड़कंप है।अपहृत युवक अरविन्द का शव गंगा नदी से बरामद। गला दबाकर हत्या करने बाद गंगा नदी में फेंका गया था युवक का शव। छः दिन पहले कार सवार बदमाशों ने ढाबा से किया था अपीरण। गांव के ही पूर्व प्रधान पुत्र पर परिजनों ने दर्ज कराया था हत्या की नीयत से अपहरण करने का मुक़दमा। जसमेढ़ा गांव का रहने वाला था युवक। मानिकपुर थाना के गिरधारी का पुरवा गांव मामला।
होली पर सड़क हादसों में एक की मौत
होली के त्यौहार पर अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल। सभी को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गम्भीर। डॉक्टरों ने किया प्रयागराज रेफर। होली खेलने रिश्तेदारी जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित हो कर पलटने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम। नगर कोतवाली के विहारगंज के पास की घटना।