सालो सें मुहर्रम मनाता है यह हिंदू परिवार
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि भारत के ओडिशा में एक परिवार ऐसा भी है जो सालो से मुहर्रम मानाते आ रहे है और इस साल भी रविवार को मुहर्रम मनाया है साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की है।भारत के ओडिसा में ताजिया निकालने की बात को लोग खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
Also read : जब चिकित्सक ने दी… ‘बापू को गोमांस का सूप’ पीने की सलाह
यह परिवार सन 1664 से ताजिया बनाता है
यह परिवार मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकालते है निकालने की परंपरा उनके पूर्वज जयदेब पढियारी ने शुरू की थी वह लव मैरिज से बचने के लिए घर से भाग गए थे । और वह भाग कर मक्का पहुंच गए थे जहां पर उन्हे शरण मिली बल्कि वहां की एक संस्कृति के संपर्क में आए जो उनको काफी पसंद आई दो सालो के बाद वह दो मुस्लिम विद्वानों के साथ अपने घर लौटे थे ।
also read : प्रो कबड्डी लीग : घर में थलाइवाज की हार की हैट्रिक
संबलपुर के राजा ने जयदेब के आग्रह को स्वीकार कर लिया…
संबलपुर के राजा ने जयदेब के आग्रह को स्वीकार कर लिया और उनको मुहर्रम मनाने की अनुमति दे दी।पढियारी परिवार किसी और की मदद के बगैर इस कार्यक्रम का आयोजन करता है ।यह परिवार खुद ताजिया बनाता है और पड़ोसी मुहर्रम जुलूस में शामिल होते है।
Also read : विकेट लेने के लिए गेंदों की गति में बदलाव किया : अक्षर
यह परिवार शांति की एक मिसाल पेश करता है…
इस संबध में वहा के एक व्यक्ति अशोक प्रधान ने बताया कि संबलपुर ही एक ऐसा स्थान है जहां एक हिंदू परिवार ताजिये के साथ जुलूस निकालता है बल्कि शांति की एक मिसाल पेश करता है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)