OMG : तीन माह के बच्चे के पेट से निकला दूसरा ‘बच्चा
महिलाओं के पेट में भ्रूण पलने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन शायद ही यह सुना हो कि पुरुष के पेट में भ्रूण पल रहा हो। मगर यह बात वाराणसी में सच साबित हुइ है। पुरुष के पेट में भ्रूण मिला है वह भी 3 महीने के छोटे से बच्चे के पेट में जिसे बीएचयू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है. बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
यूरीन ठीक से न होने के कारण इसका पेट फूल जा रहा है
जानकारी के मुताबिक बिहार के भभुआ जिले के चंद्रौली गांव निवासी सत्येंद्र यादव और उनकी पत्नी रंजूबाला बक्सर में रहते हैं। इनके घर में शादी के चार साल बाद एक बेटे का जन्म हुआ। बेटा मिलने की खुशी उस वक्त चिंता में बदल गई जब उसके पेट के बाईं तरफ कुछ दिन बाद एक गोला नजर आया। पटना समेत कई अस्पतालों में ये मां-बाप अपने मासूम बच्चे को लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने कहा कि बच्चे की किडनी खराब है इसलिए यूरीन ठीक से न होने के कारण इसका पेट फूल जा रहा है।
also read : स्नैक्स में भी मोदी लहर…यहां खूब बिकता है मोदी नमकीन
किडनी का ऑपरेशन होगा। उस वक्त पिता सत्येंद्र यादव के दिमाग में बीएचयू का ख्याल आया और वो इस बच्चे को लेकर यहां पहुंचे। बीएचयू के बाल शल्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एसपी शर्मा, डॉ सरिता चौधरी समेत पूरी टीम बच्चे को देखकर सकते में थी। डाक्टरों की टीम किडनी बचाने के लिए ऑपरेशन में जुट गई लेकिन ऑपरेशन के बाद जो परिणाम सामने आया, उसने डाक्टरों को चौंका कर रख दिया। तीन महीने के बच्चे के पेट से अविकसित भ्रूण निकला।
भगवान मानते हुए उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे
इस समस्या को मेडिकल की भाषा में फीट्स इन फिटू कहा जाता है। डाक्टरों के मुताबिक पूरे विश्व में इस तरह के करीब दो सौ मामले सामने आए हैं। बीएचयू में इस तरह का ये तीसरा मामला है लेकिन लड़के के पेट में भ्रूण मिलना पहला मामला बताया जा रहा है। फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिति में सुधार है। उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उम्मीद है कि जल्द उसको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उसके मां-बाप बीएचयू के डाक्टरों को भगवान मानते हुए उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे।
(साभार-न्यूज 18)