Shivraj Singh Chauhan: CM न बनने की कसक पर छलका शिवराज का दर्द!

0

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजों को आए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने कामकाज भी शुरू कर दिया है,  लेकिन मामा शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का दर्द अभी तक कम नहीं हुआ है. सीएम न बनने की कसक और केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से किनारे लगाए जाने का दर्द गाहे-बगाहे उनके मुख से निकल ही आता है. मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) की कुर्सी जाने के बाद फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह उनके बयान से जाहिर हो जाता है.

जैसे गधे के सिर से…

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि “ कई लोग ऐसे होते हैं…जो रंगे देखते हैं …मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं…कर कमल हो जाते हैं…चरण कमल हो जाते हैं…बाद में नहीं रहे (सीएम) तो होर्डिंग से उनकी फोटो ऐसे गायब हो जाती है…जैसे गधे के सिर से सींग.”

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है…अब उन्हें राजनीति से हटकर भी काम करने का मौका मिल रहा है.”

ये भी पढ़ें: विश्व हिंदी दिवस: सबसे सरल व समझने वाली भाषा है हिंदी

मजेदार क्षेत्र है राजनीति

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि “राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जो देश के लिए जीते  हैं ” राजनीति को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है.”

जाहिर है शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan) देश के उन गिने-चुने मुख्यमंत्रियों में से एक हैं जो सीएम की कुर्सी पर एक-दो बार नहीं, चार बार आसीन हुए हैं. सियासत का हर रंग, हर मिजाज देखा है, लेकिन इसी सियासत ने उन्हें वो दिन भी दिखाया जब इन्हें दरकिनार करते हुए इनकी ही कैबिनेट में रहे मोहन यादव को केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बना दिया. अब मामा शायद नई सरकार के पोस्टर्स से भी गायब हैं, इसलिए उनके दिल का दर्द जुबा पर आ गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More