‘ई रुपया’ से बेफिक्र होकर कुंभ में करें शॉपिंग

0

यूपी के प्रयागराज में कुंभ का आगाज होने को चंद दिन बचे हैं। अगर आप कुंभ जाने की सोच रहे हैं और कैश की टेंशन है तो बेफिक्र हो जाइए।  सरकार यहां आने वालों के श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए तकनीकी सुविधाए भी देगी। योगी सरकार डिजिटल भारत की तर्ज पर कुंभ में भी ई रुपया चलाएगी।

kumbh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने आवास पर पंजाब नैशनल बैंक के ऑफलाइन प्रीपेड ई रुपया कॉर्ड को लॉन्च किया। पीएनबी कुंभ में सरकार का आधिकारिक डिजिटल पार्टनर होगा।

कुंभ में नहीं रहेगा कैश खोने का खौफ

अब आपको कैश खोने और ज्यादा कैश बैग में रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। दरअसल सरकार ने ई रुपया की व्यवस्था की है।

kumbh

इसे आप मोबाइल रिचार्ज की तरफ रिचार्ज कराकर कुंभ में खरीदारी का मजा ले सकते हैं। आपको अपने बैग में अधिक कैश रखने और उसे खो जाने का दर नहीं रहेगा।

अब कुंभ में बेफिक्री से करे शॉपिंग

श्रद्धालुओं के इस मेले में अगर कैश खोने या जेब कटने का डर है तो आपके लिए ‘ई रुपया कार्ड’ का विकल्प उपलब्ध है। मोबाइल की तरह इसे रीचार्ज करवाकर इससे रोजमर्रा की शॉपिंग की जा सकेगी।

kumbh

Also Read :  गडकरी : ‘सफलता के कई पिता होते हैं लेकिन विफलता अनाथ

इस मौके पर पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने बताया कि पूरे कुंभ मेला परिसर में पीएनबी के आउटलेट 24 घंटे खुले रहेंगे। यहां कोई भी कैश देकर प्रीपेड कार्ड ले सकेगा। इस कार्ड के लिए 1000 दुकानदारों को पीएनबी स्वाइप मशीन उपलब्ध करवाएगा।

यहां जाकर ग्राहक अपनी जरूरत की चीजें प्रीपेड कार्ड से खरीद सकेंगे। दुकानदार भी कार्ड जारी कर सकेंगे। खरीदारी के बाद अगर कार्ड में बचा कैश ग्राहक वापस चाहता है तो वह पीएनबी के आउटलेट पर जाकर रिटर्न ले सकेगा। पीएनबी ने कुंभ के लिए 25 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक भी सीएम को सौंपा।

वहां भी सफाई ऐसी रहेगी कि मक्खी भी न दिखाई दे। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने कहा कि डिजिटल इंडिया को वास्तव में जमीन पर उतारने का कुंभ एक अच्छा माध्यम बनेगा। प्रीपेड कार्ड जैसे उपायों से जेबकतरों से भी सुरक्षा हो सकेगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने भी अपने विचार रखे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More