सर्व शिक्षा अभियान के बहाने पार्टी का प्रचार
एक तरफ सरकार पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया और सर्व शिक्षा अभियान जैसे नारों को बुंलद कर शिक्षा की डींके हांकती है तो दूसरी तरफ स्कूल में सामग्री बांटने की आड़ में पार्टी का प्रचार कर रही है। सरकार की योजना के तहत बच्चों को मुफ्त किताबों के साथ स्कूल बैग वितरित किए गए।
आज योगी सरकार ने प्राथमिक स्कूल में बैग वितरित किए है। इस बैग की खासियत है, भगवा रंग। दरअसल यूपी सभी प्राइमरी स्कूल में बैग वितरित किए गए हैं।
इस बैग में भाजपा पार्टी के झंडे के रंग नजर आ रहे हैं। इस बैग में भगवा रंग के साथ हरा रंग भी शामिल है।
Also Read : उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
इससे साफ जाहिर है कि योगी सरकार स्कूलों में बैग वितरित किए जाने के बहाने पार्टी का प्रचार कर रही है। बैग पर काले रंग से शिक्षा का अधिकार लिखा और सर्व शिक्षा अभियान खूब पढ़ो आगे बढ़ो स्लोगन लिखा हुआ है।
स्वेटर वितरण में हुई थी अच्छी खासी फजीहत
योगी सरकार की जाड़े में बच्चों को स्वेटर वितरण की भी योजाना थी, लेकिन पूरा जाड़ा बीत जाने के बाद भी बच्चों को स्वेटर नहीं बांटा जा सका था। इसके बाद स्वेटर वितरण को लेकर योगी सरकार की अच्छी खासी फजीहत हुई थी।
पूरा जाड़ा बीत जाने के बाद भी स्कूलों में स्वेटर नहीं पहुंच पाए थे। बच्चों को पूरी सर्दी बिना स्वेटर के ही गुजारनी पड़ी थी। इस हिसाब से शुक्र है कि बच्चों को वक्त रहते ही स्कूल बैग मिल गए। इस मामले को लेकर विपक्ष ने भाजपा को चौतरफा घेरा था।
बैग पाते ही बच्चों के चेहरे पर खिली खुशी
सत्र की शुरुआत में नए नए बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वो अलग बात है कि सरकार ने बैग बांटने की आड़ में पार्टी का प्रचार कर डाला।
अखिलेश ने भी बांटा था अपनी फोटो लगा बैग
अखिलेश सरकार में भी प्राथमिक स्कूल में बैग बांटे गए थे। इस बैग में अखिलेश ने अपनी फोटो भी छपवाई थी। इसके बाद खूब हंगामा मचा था। भाजपा ने इसका जमकर विरोध भी किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)