‘दागी खाकी’ पर योगी की नजर

0

यूपी पुलिस की अपराधियों से सांठ-गांठ अब खुद पुलिस वालों पर भारी पड़ने वाली है। क्योंकि योगी सरकार अब ऐसे पुलिस वालों की भी सुध लेने में लग गई है। जिनके अपराधियोंसे रिश्ते हैं। दरअसल डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि प्रत्येक जिले में दागी पुलिस वालों की लिस्ट तैयार हो चुकी है और इन पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होने वाली है। इनके ट्रांसफर के साथ ही उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि 9 अप्रैल को डीजीपी आगरा में पुलिस लाइन सभागार में जोन के आठों जिलें में होने वाले अपराधों की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि् अपराधी कितनी भी पहुंच वाला हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही डीजीपी ने प्रदेश में तीन दिन के भीतर प्रदेश में तीन सिपाहियों की हत्या पर डीजीपी ने कहा कि हत्यारों की तलाश की जा रही है, जल्द पकड़ लिया जाएगा।

सिपाहियों की शहादत पर हमें गर्व है। बता दें, आगरा के शमसाबाद में पांच अप्रैल को थाना के पास सिपाही अजय यादव की हत्या कर पिस्टल लूट ली गई थी। आठ अप्रैल को फिरोजाबाद में खनन माफिया ने यूपी 100 के सिपाही रवि की जान ले ली। इसी दिन प्रतापगढ़ में यूपी100 के सिपाही राजकुमार की बदमाश ने हत्या कर दी।

Also read :  इस वैज्ञानिक के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, इंसानों को अमर बनाने पर कर रहे रिसर्च

साथ ही डीजीपी ने कहा कि खनन माफिया, डग्गामार वाहन माफिया, भूमाफिया, शराब माफिया समेत सभी तरह के माफिया को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि अपराधियों से मेलजोल रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जल्द ही सभी जनपदों में कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में ऐसे पुलिसकर्मी 1000 से ज्यादा हैं। आगरा जोन में 80 की सूची तैयार की जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा क्राइम ब्रांच और एसओजी के हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More