योगी सरकार केवल 1 रुपये में देगी सपनों का घर, इन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार उपहारों का पिटारा खोल रही है। अब बारी आई है समूह ग व घ के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार उपहारों का पिटारा खोल रही है। अब बारी आई है समूह ग व घ के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की। योगी सरकार नई स्कीम के तहत समूह ग व घ के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को बेहद सस्ती कीमत पर मकान देने की तैयारी कर रही है। इन मकानों को लेने वालों से जमीन की कीमत के रूप में सांकेतिक तौर पर बस एक रुपया लिया जाएगा। हालांकि, इस शर्त के साथ मकान दिया जाएगा की वो 10 वर्ष तक इसको बेच नहीं पाएंगे।
तैयार कर लिया गया है प्रारूप:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्चाधिकारियों की बैठक में इन योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। मकान देने की प्रक्रिया क्या होगी और यह किसे दिया जाएगा, इसका प्रारूप भी उच्चाधिकारियों ने तैयार कर लिया है। अब उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को योगी मंत्रिमंडल से पास कराया जाएगा। इस योजना का लाभ कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद क्लास सी और डी कर्मियों के अलावा अधिवक्ताओं को मिलेगा।
संबंधित विभाग ही होगा नोडल:
मकान देने के लिए पात्रता मानदंड बाद में तय किए जाएंगे। साथ ही संबंधित विभाग ही नोडल होगा जो तय करेगा कि कौन मकान पाने के लिए पात्र है। अधिवक्ताओं के लिए न्याय और समूह ग व घ के सरकारी कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग को नोडल बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी भाजपा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर कहा- नक्कालों से सावधान
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)