प्रियंका गांधी के पत्र के बाद हरकत में आई योगी सरकार
मैनपुरी के एसपी को हटाया, जांच के दिए आदेश
ज्ञात हुआ है कि मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की कथित हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र के बाद सरकार ने मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया है।
विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया एसपी बनाया गया है।
साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए 27 सितंबर को डीओपीटी को भेजे गए पत्र का रिमाइंडर भेजा है।
मामला बड़ा है
जानकारों का कहना है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अब तक हुई विवेचना में विलंब को गंभीरता से लिया है।
मामले की जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
शिथिलता या देरी पर कठोर कार्रवाई
इसमें मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी ऐसे गंभीर मामलों की विवेचना में शिथिलता या देरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विनीत शामली के नए एसपी
शामली के एसपी अजय कुमार का तबादला मैनपुरी होने के बाद 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल को शामली का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है।
विनीत अभी तक नोएडा में एसपी सिटी पद पर तैनात थे।
UP में 3 आईपीएस अफसरों के तबादले
IPS विनीत जायसवाल SP शामली बनाए गए
नोएडा में SP City थे विनीत जायसवाल
IPS अजय कुमार एसपी मैनपुरी बनाए गए
SP शामली थे IPS अजय कुमार
SP मैनपुरी DGP ऑफिस से अटैच
IPS अजय शंकर राय DGP ऑफिस से अटैच