योगी राज में सुधरी कानून व्यवस्था : राजनाथ सिंह

0

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था में जबर्दस्त सुधार हुआ और अपराधी बाहर आने से डर रहे हैं। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दुनिया की नजरों में देश की ख्याति बढ़ी है। इस समय भारत का नाम दुनिया में सबसे ऊंचे स्थान पर है।

शौचालय बनवाने में सरकार कामयाब रही है

दरअसल, शुक्रवार को सरोजनीनगर में ट्रक एवं ट्रासपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हैं जो आम लोगों के लिए हितकारी हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाओं के अलावा प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने में सरकार कामयाब रही है।

Also Read : सिविल सर्विस परीक्षा में UP के बेटे और बेटियों ने लहराया परचम

राजनाथ ने कहा कि आउटर रिंग रोड का आधा कार्य पूरा भी हो चुका है। गृहमंत्री ने कहा कि ट्रासपोर्टरों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह गंभीर है। इस मौके पर ट्रक ट्रासपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान और उपाध्यक्ष शैलेंद्र समेत मौजूद ट्रासपोर्टरों को हो रही समस्याओं के बाबत अपना पक्ष रखा। अमीनाबाद के व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।

अग्निशमन केंद्र भी स्थापित करने की माग की

आई चेंज अमीनाबाद के संस्थापक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एतिहासिक बाजार को अतिक्त्रमण मुक्त करने और फुटपाथों को खाली कराकर बाजार को बेहतर बनाने की माग की। इसके अलावा अग्निशमन केंद्र भी स्थापित करने की माग की। अमीनाबाद के व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।

आई चेंज अमीनाबाद के संस्थापक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एतिहासिक बाजार को अतिक्त्रमण मुक्त करने और फुटपाथों को खाली कराकर बाजार को बेहतर बनाने की माग की। इसके अलावा अग्निशमन केंद्र भी स्थापित करने की माग की।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More