उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है। योगी ने बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर काशी विश्वनाथ के मंदिर गए और 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया।
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी पहली बार काशी आए हैं। यहां वह वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वह दिनभर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और शाम को लखनऊ लौट जाएंगे।
Also read : राहुल को सहारनपुर जाने की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक करने के बाद स्थानीय अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती आरएसएस के सदस्य से भी मुलाकात की। आरएसएस सदस्य ने अस्पताल की व्यवस्था पर योगी से शिकायत भी की। सीएम ने इमरजेंसी ब्लड बैंक और ओटी की भी व्यवस्था देखी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)