अमरोहा में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद डीपीआरओ सस्पेंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज सुबह अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में ढाई घंटे चली समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी मिलने पर कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
अच्छा काम मिलने पर कईयों की पीठ भी थपथपाई
मुख्यमंत्री ने डीपीआरओ को निलम्बित करने का निर्देश दे दिया, जबकि डीआईओएस और डीएसओ को चेतावनी जारी की। अच्छा काम मिलने पर कईयों की पीठ भी थपथपाई। डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह लापरवाही के आरोप में सस्पेंड हुए। खेलकूद एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री चेतन चौहान व सभी विधायकों ने की थी डीपीआरओ की शिकायत।
Also Read : तनाव के तमाम मुद्दे हैं तो भारत-चीन रिश्ते की मजबूत बुनियाद भी है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में हेलीकाप्टर से बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक यहां से योगी जिला अस्पताल, नजीमपुरा भूड़ की मलिन बस्ती, कोतवाली देहात थाना और गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं
102 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। काले झंडे दिखाने की आशंका के चलते पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष हामिद अली सहित कई कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा लिया है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)