कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी, दिये जांच के आदेश

0

कुशीनगर में जिला अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। एक साथ इतनी संख्या में मासूमों की मौत की लोमहर्षक घटना में सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। संबंधित विद्यालय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

CM

मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

पीड़ित परिवारों को सरकार दो-दो लाख रुपये देगी और अन्य सरकारी मदद देने का भी कार्य होगा। केंद्र सरकार से भी दो दो लाख रुपये दिए जाएंगे। समपार फाटक भी लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए बात होगी। इस दौरान एक कमरे में मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उन्‍होंने आवश्यक निर्देश दिया।

ट्रेन से टकराने के बाद 16 बच्चों की मौत हो गई

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से स्कूली बस में सवार बच्चों की मौत की खबर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंच गए ।कुशीनगर में बच्चों से भरी वैन के ट्रेन से टकराने के बाद 16 बच्चों की मौत हो गई ।

Also Read : कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-स्कूल वैन की टक्कर, 11 बच्चों की मौत

जबकि 8 बच्चों को घायल बताया जा रहा है। वैन में 22 बच्चे सवार है। घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है इसके बाद मुख्यमंत्री आनन फानन में सभी कार्यों को निरस्त कर घटनास्थल के लिये स्वयं रवाना हो गए।

घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था देखेंगे

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से स्कूली वाहन में सवार बच्चों की मौत की खबर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वह सीधे जिला अस्पताल में पहुंच गए।यहां पर वह बच्चों के माता पिता से मिलने के अलावा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था देखेंगे। बताते चलें कि घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन (टाटा मैजिक) के आने से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में दो दर्जन बच्चे घायल भी हैं। इनमें से सात-आठ गंभीर रूप से घायल हैं। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक ने कान में ईयर फोन लगा रखा था और उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। बस में बच्चे रुकने के लिए चिल्लाते रहे। चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। इस घटना के बाद वहां पर कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी वैन फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More