योग गुरु बाबा रामदेव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की योग गुरु ने जमकर किया तारीफ

0

वाराणसी। योगगुरु बाबा रामदेव अपने निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के बाद बाबा रामदेव सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया श्री काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन के बाद बाबा रामदेव अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे अन्नपूर्णा मंदिर में मां अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद बाबा रामदेव काशी के रक्षपाल देव बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बाबा रामदेव का नजर उतारा गया। योग गुरु बाबा रामदेव का काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में जोरदार स्वागत किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया। अन्नपूर्णा मंदिर में योगगुरु रामदेव ने महंत शंकर पुरी से आशीर्वाद लिया। महंत शंकर पुरी ने बाबा रामदेव का स्वागत किया।

बता दें कि अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे है योग गुरु बाबा रामदेव। काशी पहुंचने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर बाबा रामदेव का स्वागत किया गया जिसके बाद वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। श्री काशी विश्वनाथ मेंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक करने के बाद माता अन्नपूर्णा के दरबार में योग गुरु ने मत्था टेका। अन्नपूर्णा मंदिर से काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां बाबा रामदेव की नजर उतारी गई।

Also Read: भारत के बाद जापान ने लॉन्च किया मून मिशन….

योग गुरु का स्वागत

योग गुरु ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की जमकर की तारीफ

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में योग गुरु बाबा रामदेव ने रुद्राभिषेक भी किया इस दौरान मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य महंत भी मौजूद रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बाबा रामदेव काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया अवलोकन करने के बाद बाबा रामदेव ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की खूब प्रशंसा भी किया। पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ भी करते दिखे बाबा रामदेव। वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य स्वरुप पीएम मोदी के चलते ही संभव हो पाया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

अन्नपूर्णा मंदिर के महंत ने किया स्वागत

 

 

Also Read: एसबीआई ने बैंक पीओ के 2000 पदों पर निकाला आवेदन, जानें महत्वपूर्ण तारीखें….

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More