VIDEO : यति नरसिंहानंद ने महिला नेताओं को बताया ‘रखैल’, भड़के BJP नेता
यति नरसिंहानंद ने महिला नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP नेता बोले- ‘गिरफ्तार करो’
गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर में पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते है।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें कहते दिखाई दे रहे हैं।
उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद कई बीजेपी नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
यहां देखें वायरल वीडियो-
.@BJP4India की महिला नेताओं का खुलेआम चरित्रहनन करने वाले कुंठित #YatiNarsinghanand के लिए अभी कुछ दिन पहले #BJP के ही बीमार नफरती चिंटू चंदा माँग रहे थे।
ये है आपका न्यू इंडिया @narendramodi ?
दोनों वीडियो देखिए और ज़रा भी महिलाओं की फ़िक्र है तो दोनों से किनारा कीजिए। pic.twitter.com/TSAVg0NYEz
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 29, 2021
वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने आरोप लगाया है कि ‘राजनीति में महिलाएं पार्टियों में प्रभावशाली पुरुष नेताओं के साथ समझौता करने के बाद ही ऊपर उठती हैं’।
यह वीडियो कबका है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन इस कथित वीडियो में पुजारी को महिला नेताओं के बारे में शर्मनाक और आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुना जा सकता है।
वायरल वीडियो पर भड़के बीजेपी नेता-
जैसे ही उनका ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर यति नरसिंहानंद को पर कार्रवाई करने की मांग की है।
I request @sharmarekha ji @Uppolice to take action against this Fraud Narshianand pic.twitter.com/BD7sWT6S3j
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 28, 2021
बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने महिला आयोग और यूपी पुलिस से कार्यवाही करने की अपील की है तो वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि तालिबानी सोच वाला ये मंदिर में बैठने योग्य नहीं।
यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती
ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं
इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए
ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं https://t.co/Q24TGRwy59
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 28, 2021
यह भी पढ़ें: ‘थप्पड़’ वाला बयान देकर फंसे नारायण राणे, खाना खाते-खाते हुए गिरफ्तार, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: राजपुरा में उग्र हुए किसान, कई बीजेपी नेताओं को बनाया बंधक; नेताओं को छुड़ाने के लिए लाठीचार्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)