Year Ender 2023 : इस साल उतार – चढाव से घिरा रहा खेलजगत….
Year Ender 2023 : साल 2023 अपनी खट्टी – मीठी यादें हमारी झोली में डालकर बहुत विदा लेने वाला है. इस साल खेल जगत के लिए किसी मिले – जुले साल की तरह रहा है. इस साल खेल जगत में जहां एक तरह मेडल की बरसात हुई वहीं दूसरी तरह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के हाथ से फिसल गयी. ऐसे में यह साल खुशी और गम दोनों देने वाला रहा है. आइए देखते है साल 2023 की खुशी और गम की कुछ झलकियां ….
यहां खुशियों से गुलज़ार हुआ मैदान
एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास
भारत ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने 72 साल की इतिहास में एशियाड में पदकों का शतक पूरा किया है. भारत ने इस साल कुल 107 पदक जीते हैं. एथलेटिक्स में 29 (6 गोल्ड, 14 सिल्वर, 9 कांस्य), निशानेबाजी में 22 (7 गोल्ड, 9 रजत, 6 कांस्य) और तीरंदाजी में 9 (5 गोल्ड, 2 रजत, 2 कांस्य) पदक जीते हैं. भारत ने एशियाई खेलों में 655 खिलाड़ी भेजे थे.
नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
25 साल के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एशियाड में अपने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.88 मीटर के साथ लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है. नीरज के बाद ओडिशा के 28 वर्षीय जेना (87.54 मीटर) अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. भाला फेंक खेल में पहली बार दो भारतीय पहले दो स्थान पर रहे.
पैरा एशियाई खेल
हांगझोड में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में भी भारत का जलवा देखने को मिला है. इस साल भारतीय पैरा एथलीट ने इस टूर्नामेंट में इतिहास रचाने का काम किया है. अभियान में भारत ने 111 पदकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया. इसमें 29 गोल्ड, 31 रजत और 51 कांस्य पदक मिले. भारत ने पैरा एशियाई खेल में पहली बार पदकों का शतक लगाया है. 2018 में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 पदक था तथा चीन, ईरान, जापान और कोरिया भारत से आगे थे.
हॉकी में भारत का जबर्दस्त प्रदर्शन
2023 में भारतीय टीम का हॉकी में शानदार व जबर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत ने इस साल हॉकी में कई खिताब जीते हैं. एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप भी इस साल मार्च में ओडिशा (भारत) में हुआ था. भारत ने पहली बार रांची में एशियन महिला चैपियनशिप और फिर चेन्नई में एशियन पुरुष चैपियनशिप की मेजबानी की थी. इस साल भारत ने सब जूनियर, सीनियर और फाइय ए साइड हॉकी में पुरुष और महिला वर्गों में एशियाई खिताब भी जीता है. पुरुष टीम ने भी चीन में एशियाड जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, महिला टीम ने भी एशियाड में कांस्य पदक जीता.
सिफत ने निशानेबाजी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
2023 निशानेबाजों के लिए यह बहुत ही अच्छा साल रहा है. भारतीय खिलाडियों ने निशानेबाजों ने इस साल एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल निशानेबाजी में 22 पदक जीते. इसमें सात गोल्ड, 9 रजत और छह कांस्य पदक रहे. पंजाब से आने वाली युवा निशानेबाज सिफत कौर सामरा ने इतिहास रचा है. इन्होंने श्री पोजिशन 50 मीटर राइफल में 469.6 अंक के साथ एशियाई रिकॉर्ड, एशियाई खेल रिकॉर्ड और विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं.
मुक्केबाजी में महिलाओं ने दिखाया जलवा
भारतीय मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया है. इस साल महिला मुक्केबाजों ने चार गोल्ड पदक जीतकर 17 साल पहले की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है. लवलीना बोरगोहेन ने एशियाड में सिल्वर मेडल जीता, जहां कोई और नहीं पहुंचा था. वहीं निकहत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं. दिग्गज मैरीकॉम के बाद नई दिल्ली में हुई विश्व चैंपियनशिप में नीतू घाघस, लवलीना और स्वीटी बुरा ने भी पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीती.
मुताहीन शीतल देवी ने पैरा तीरंदाजी में दिखाया कमाल
भारत ने पैरा एशियाड में तीरंदाजों में एक नई ऊंचाई हासिल की . भारत ने इस टूर्नामेंट में सात पदक जीते, जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं. शीतल देवी, एक भुजाहीन तीरंदाज ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. महिला एकल कंपाउड और मिश्रित टीम स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड जीता. महिला टीम ने रजत पदक जीता.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन में दिखाया दम
भारत ने एशियाई खेलों में बैडमिंटन में एक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते. यह एशियाड बैडमिंटन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत ने पुरुष टीम स्पर्धा में पहली बार सिल्वर मेडल जीता है. भारत को पहली चार स्वर्ण पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह फाइनल में चीन से 2-3 से हार गया और उसे सिर्फ रजत पदक मिला. पुरुष युगल में, सात्विक साइराज रांकीरडी और चिराग शेट्टी ने भी गोल्ड मेडल जीता. इस तरह वे दुनिया का नंबर एक कपल भी बन गए. इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूनमिंट में भी दोनों ने पुरुष युगल खिताब जीता. वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
एशियन गेम में क्रिकेट का जलवा
महिला क्रिकेट टीम ने भी पहली बार एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया, इस दौरान टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीतकर गर्व से भारत का सीना चौड़ा किया.
यहां गम में डूबा खेल का मैदान
भारत के हाथ से छूटी विश्वकप ट्रॉफी
यह साल भारतीय क्रिकेट जगत के लिए गमगीन कर देने वाला रहा. जहां एक तरह विश्व की मेजबानी कर रहे भारत ने विश्व कप के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विश्वकप के फाइनल में जगह हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हार गयी और ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. हार से आहत हुई भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडियों की आंखों गम के आंसू देखने को मिले. वही पीएम मोदी ने खिलाडियों को ढांढस बंधाने पवेलियन पहुंचे.
Also Read : Year Ender 2023 : इस साल सुप्रीम कोर्ट ने सुनाए ये बड़े फैसले
मनहूस रहा कुश्ती के लिए यह साल
क्रिकेट के जैसे ही यह साल कुश्ती के लिए भी काफी बुरा साल साबित हुआ है. इस साल भारतीय कुश्ती के क्षेत्र में बहुत कुछ देखने को मिला. इस साल भारतीय पहलवान कुछ भी नहीं कर पाए. पहलवानों ने एशियाई खेलों में एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीतकर भारतीय फैंस को निराश किया. इसके साथ ही पहलवानों और WFI के बीच हुई खींचतान ने भी काफी प्रभावित किया. इतना ही नहीं, साक्षी मलिक ने अपने संन्यास की घोषणा की , वहीं विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने अपने पुरस्कार भारत सरकार को वापस करने की घोषणा कर दी.