Year Ender 2023 : इस साल के सबसे Sexist रहे ये गाने…

0

Year Ender 2023 : साल 2023 की अगर बात करें तो, यह साल बॉलीवुड के लिए काफी धमाकेदार साल रहा है. इस साल बॉलीवुड ने कई सारी ब्लॉक बस्टर फिल्म दी है, जिनकी स्टोरी ही नहीं बल्कि म्यूजिक ने भी लोगों को अपनी दीवाना बना दिया. वहीं अगर बात करें म्यूजिक वीडियो की तो, यह साल कुछ गानों के लिए काफी विवादित भी रहा है.

क्योंकि गानों पर झूमना, गुनगुनना और गॉसिप करना सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन कई बार इन्ही गानों के लिरिक्स कुछ ऐसे तैयार किए जाते हैं, जिन्हे सार्वजनिक तौर पर सुना ही नहीं जा सकता है. कुछ फिल्मों के डायलॉग्स, गाने आदि मिसॉजिनी पर आधारित होते हैं. इनमें महिलाओं के शरीर के अंगों का इस्तेमाल करके अश्लील लिरिक्स को गाने के लिए तैयार किया जाता है. ये किसी को गाने के लिरिक्स में महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी अभद्रता का प्रतीक है जो कि सही नहीं है ?

लेकिन बॉलीवुड और एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में यह कोई नहीं बात नहीं है. पहले भी इस तरह की लिरिक्स वाले न जाने कितने ही गाने रिलीज हुए और हिट भी हुए हैं. वहीं इसी कड़ी में इस साल भी ऐसे कई गाने रिलीज हुए हैं जिन्हें सेक्सिस्ट कहना गलत नहीं होगा. ऐसे में आइए जानते है इस साल के टॉप सेक्सिस्ट सांग कौन – कौन से रहे हैं…..

सांग – सनक

सिंगर – बादशाह

यह गाना है जिसके लिए बादशाह को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी और इसके लिरिक्स को बदलने की मांग भी की गई थी. अपने आप में यह गाना सेक्सिस्ट है और महिलाओं को बहुत गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. इसके अलावा, गाना गालियों और सेक्शुअल शब्दों से भरा हुआ है. इस गाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी अभियान चला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

 

“प्यार इतना ज़्यादा दिया कि वो रोने लगी

मानसिक संतुलन अपना खोने लगी

पहले गंदा किया फ़िर ख़ुद ही धोने लगी

एक रात में ही love उसे होने लगी

मैंने बोला, “एक छोटी सी fight है

सुबह ठीक छे बजे मेरी चंडीगढ़ की flight है

Schedule थोड़ा tight है”

कहती, “Aditya, झूठ बोलने की भी एक height है”

सांग – सैयां रहते जमुना पार

सिंगर – टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ के इस गाने में महिलाओं के कपड़ों और शरीर को लेकर काफी अश्लील लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है. गाने में बहुत कुछ ऐसा है जो नहीं होना चाहिए था. इसके साथ ही कुछ डबल मीनिंग वाक्य का भी प्रयोग किया गया है, आप खुद ही लिरिक्स पढकर इस चीज को समझ सकते है…

 

सैयां रहते जमना पर उनकी लम्बी मोटर कार

बैठी सज धज के लेने आओ ना सरकार

जुगनी धीरे-धीरे आओ

जमना के तीरे

दूर से दिख रहे मुझको तेरी चोली के हीरे

तेरी चोली के हीरे तुझमें ना कोई कमी रे

सैयां मांगे तू देदे देदे ना उधर

सैयां रहते जमना पर उनकी लम्बी मोटर कार

बैठी सज धज के लेने आओ ना सरकार

सांग – प्लेयर्स

सिंगर – बादशाह

बादशाह का एक और गाना सिर्फ इस बात पर है कि खर्च करने वाले लड़के-लड़कियों को पसंद हैं और उन्हें लग्जरी वस्तुओं के बदले सेक्शुअल दिखने में कोई परेशानी नहीं होती है. आज के समय में जब लड़कियां आत्मनिर्भर बन रही है और अपनी सारी लग्जरी खुद ढूंढ सकने का दम रखती है तो ऐसे में इस तरह के गाने कितने गलत है, आप खुद ही सोच सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

 

दस में से दस तू, मैं दस में से बीस

तेरे सिवा आगे ना किसी के बोलूं please

Birkin ले-ले, ले-ले Gucci की कमीज़

तेरे पीछे पूरा town, मेरे पीछे है police

Baby, you’re a good girl and I’m a bad boy

मेरा lifestyle है थोड़ा flamboyant

I got it, I flaunt it

The only time I give a f*** is when she want it

Also Read : Sexual Problem से मिलेगी निजात, दूध संग करें इन चीजों का सेवन

सांग – ढीठ

सिंगर – हनी सिंह

इस गाने के लिरिक्स पुरूषों पर आधारित है और महिलाओं को लेकर इस गाने में ऐसी बातें बोली गई है जो, सिर्फ लग्जरी की तलाश में ही रहती है. अधिकतर पंजाबी रैप गाने में आजकल इस तरह के लिरिक्स सुनने को मिलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

 

पाक्के पाये सरीर बिल्लो दंड मार मार के

पा दयी त्रेली बिल्लो चंड़ मार मार के

आप पावे लीड़हे असि सस्ते जाहे पा लेइ

वोहती वांगु रखदे मशीनरी सिंगार के नारां नू तां गाल गाल उत्ते लारे लाये

होंगे नी पर यारां नाल कारदे ना चीट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More