यशस्वी की निगाह अब सुनील गावस्कर के रिकार्ड पर…
जायसवाल अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन कर रहे
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक भी लगाएं हैं. अब उनके निशाने पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड है.
7 मार्च से खेला जाएगा आखिरी टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा. वहां पर यशस्वी की नजर रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी. बता दें कि इस बल्लेबाज की नजर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर होगी. सीरीज के चौथे मैच के दौरान जायसवाल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. दूसरी ओर केएल राहुल को पांचवें टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई है. बताया गया कि फिटनेस टेस्ट पर वह खरे नहीं उतर सके हैं.
टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग-
देश में विराट कोहली के बाद यशस्वी इस समय सबसे तेज रन मशीन के तौर पर उभरे हैं. यही कारण है कि उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. राजकोट टेस्ट से पहले उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी लेकिन उसके बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल की इंटरनेशनल रैंकिंग 69 थी, जो चार मैचों के बाद 12 पर पहुंच चुकी है.
कोहली टॉप-10 में हैं अकेले भारतीय
फैब फोर के तीन सदस्य केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में पहले तीन नंबर पर काबिज हैं. फैब फोर के चौथे सदस्य विराट कोहली एक महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं. उनकी मौजूदा टेस्ट रैंकिंग 9 है. टॉप-10 में वे अकेले भारतीय हैं.
गावस्कर ने बनाए थे सीरीज में सबसे ज्यादा रन
टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने सन 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विदेशी श्रृंखला में 774 रन बनाए थे. यह उस समय ही बात है जब क्रिकेट में वेस्टइंडीज का जलवा था .
कांग्रेसियों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें वजह…
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय –
सुनील गावस्कर- 774 खिलाफ वेस्टइंडीज
सुनील गावस्कर- 732 खिलाफ वेस्टइंडीज
विराट कोहली- 692 खिलाफ ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली- 655 खिलाफ इंग्लैंड
जायसवाल- 655* इंग्लैंड