कांग्रेसियों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें वजह…

बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने गए

0

वाराणसी दौरे पर पिछले दिनों श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संग दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है. मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मीडिया को बताया कि लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों को तलब कर उन पर कार्रवाई की मांग की गयी है. कहा कि बीते 17 फरवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में वाराणसी में थे. उसी दौरान वह बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने गए, जहां उनके साथ अधिकारियों द्वारा गलत व्यवहार करने के अलावा गर्भगृह में की गई पूजा की फ़ोटो तक नहीं दी गई.

भाजपा के दबाव में राहुल संग दुर्व्यवहार का आरोप

पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि लोकसभा के सांसद राहुल गांधी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में भाजपा शासन के दबाव में अधिकारियों द्वारा किये दुर्व्यवहार के दोषी मुख्य कार्यपालक अधिकारी एडीएम विश्वभूषण मिश्रा व एसडीएम शम्भूशरण शर्मा के खिलाफ हम कांग्रेसजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाया कि पीएम मोदी के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा राहुल गांधी के दर्शन-पूजन की व्यवस्था को अव्यवस्थित किया गया. प्रशासन ने ऐन वक़्त पर हमारे कैमरे की अनुमति निरस्त कर दी और कहा कि मंदिर के PRO फोटो खींच कर उसे साझा कर देंगे.

दूसरी ओर भाजपा सरकार का इस कदर दबाव था कि 4 घंटे तक कोई फोटो नहीं दी गई, और जो दी भी गई वह मंदिर के बाहर परिसर की थी. दर्शन करते हुए एक भी फोटो इन अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई जबकि भाजपाइयों की ऐसी तमाम तस्वीरें हैं. इसी क्रम में कल देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी बाकायदा गर्भगृह में बैठ कर अभिषेक कर रहे हैं और वह फ़ोटो भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर लगाया है. आखिर सवाल यह है कि लोकसभा के सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कैमरामैन की अनुमति निरस्त की गई थी तो यह विधायक की फ़ोटो कैसे और कहां से आ गयी ?

क्या आप भी करना चाहते हैं काशी विश्वनाथ में दर्शन- पूजन ? जानिये क्या हैं इसकी पूरी प्रक्रिया

महानगर कांग्रेस ने उठाई मांग

लोकसभा के चार बार के सांसद व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अवमानना में मन्दिर परिसर के प्रशासनिक अधिकारीद्वय द्वारा एक सांसद की गरिमा के खिलाफ कृत्य किया गया है. इन अधिकारियों को लोकसभा अध्यक्ष तत्काल तलब कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही इस बार शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ जी मन्दिर परिसर में किसी एक द्वार से काशीवासियोंके लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था हो. आधार कार्ड से पहचान कर उन्हें दर्शन की अनुमति सुगम रूप से दी जाए. पत्रकारवार्ता में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, महानगर उपाध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव, महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूनम विश्वकर्मा, रोहित दुबे, मो उज्जेर, किशन यादव समेत कई नेता शामिल रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More