WPL 2024: गुजरात चित्त, दिल्ली शान से फाइनल में

0

WPL 2024: देश में खेले जा रहे WPL के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर फाइनल में धांसू एंट्री मार ली है. बता दें कि दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने के बाद अब मुंबई और आरसीबी के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला होगा. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में दिल्ली से होगा.

शेफाली और जेमिमा के बीच हुई विशाल साझेदारी

बता दें कि WPL लीग के आखिरी मुकाबले में दिल्ली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए गुजरात द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. दिल्ली की ओपनर मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत देते हुए ताबड़तोड़ 31 रन बनाए.

शेफाली ने लगाया अर्धशतक-

दिल्ली की बल्लेबाज शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और सात चौके लगाए जबकि उनकी सहयोगी जेमिमा रौड्रिग्स 38 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात का फैसला सही साबित नहीं हुआ और चौथे ही ओवर में उसके दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

गौरतलब है कि WPL 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. WPL के फाइनल में पहले ही दिल्ली की टीम पहुंच चुकी है जबकि कल खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम दिल्ली से लड़ेगी. यह मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह-

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने WPL में लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले दिल्ली ने 2023 में भी फाइनल में जगह बनाई थी. इससे दिल्ली ने अपने 8 मैचों में 12 अंक हासिल कर अंक तालिका की टॉप पर रहते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

World Kidney Day 2024: नमक कम पानी ज्यादा, होगा किडनी को फायदा

2023 में रही रनर

महिला प्रीमियर लीग के प्रथम चरण में मुंबई ने दिल्ली को हराकर ख़िताब जीता था. इसी के साथ दिल्ली WPL 2023 की पहली रनर टीम रही.इस मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को सात विकेट से हराया था वहीं मुंबई WPL का पहला ख़िताब जीतने वाली टीम बनी थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More