WPL 2024: दबाव में हारी दिल्ली, RCB बनीं चैम्प्यिन

मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया

0

WPL 2024: देश में खेले जा रहे WPL को रविवार देर रात को नया चैंपियन मिल गया है. RCB ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर WPL का ख़िताब आने नाम किया. RCB ने मुकाबले की तीन गेंद शेष रहते ही मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया.

RCB महिला का पहला फाइनल-

बता दें कि WPL में RCB महिला टीम का यह पहला फाइनल मुकाबला था. वहीं, RCB ने मैच में धीमी शुरुआत के बाद दबाव से बाहर निकलते हुए जीत का स्वाद चखा. अभी तक वहीं IPL में पुरुष टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन पहले ही बार में फाइनल में पहुंचने पर महिला RCB ने ट्रॉफी जीती.

RCB ने जीता अपना पहला खिताब

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम पहली बार फाइनल में उतरी थी, और टीम ने अपना पहला ख़िताब भी जीत लिया है. बता दें कि दिल्ली ने लगातार बेह्तरीन प्रदर्शन करते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी वहीं, RCB ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और दिल्ली को मात देकर चैंपियन बनी.

पुरुष RCB टीम नहीं जीत सकी ट्रॉफी

अगर महिला RCB टीम के तुलना पुरुष की टीम से करें तो महिला RCB टीम ने दुसरे ही बार में WPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है जबकि IPL में 16 सीजन हो जाने के बाद भी पुरुष RCB टीम ने एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. महिला टीम के प्रदर्शन के बाद अब पुरुष टीम पर खिताब जीतने का दबाव बनना लाजमी हो गया है .

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली-

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और 7 ओवर में बिना विकेट के उसने 64 रन बना लिए थे. लेकिन टीम फाइनल का दबाव नहीं झेल सकी और पूरी टीम 113 रन बनाकर आउट हो गयी. इतना ही नहीं टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाए. दवाब के चलते इनकी हालत आया राम-गया राम की तरह हो गयी थी.

Horoscope 18 march 2024: आज इन राशियों के सितारे रहेंगे बुलंद…

श्रेयांका पाटिल ने बरपाया कहर-

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांका पाटिल ने दिल्ली के ऊपर कहर बरपाया और अपने 3.3 ओवर में चार विकेट लेकर दिल्ली के खिलाड़ियों की कमर तोड़ दी. साथ ही पाटिल ने लगातार तीन विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर ला दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More