मोदी के जन्मदिन पर बनेंगा विश्व रिकॉर्ड

0

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Modi) का जन्मदिन विशेष रूप से जयपुर में मनाया जायेंगा । 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर दो लाख फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगीं । इसके लिए एक लाख फोटोग्राफ इकट्ठा हो चुके हैं। इस काम को कर रहें हैं जयपुर में रहने वाले मनमोहन अग्रवाल , अग्रवाल पेशे से बिल्डर हैं । और मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक । इससे पहले अग्रवाल छह विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं  , मोदी के फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी भी वे एक विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए ही लगा रहे हैं।

गिनीज बुक  दे दी हैं अनुमति

एक लाख फोटाे इकट्ठा वालें मनमोहन अग्रवाल बताते हैं कि अब तक  यह  रिकॉर्ड हांगकांग  के पास है। यह जुलाई 2010 में एक लाख 41 हजार 822 स्माइली फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं। अग्रवाल  ने बताया हैं कि इस रिकॉर्ड के लिए वे गिनीज बुक से अनुमति भी  ले चुके हैं और गिनीज बुक के नियमों के अनुसार इस प्रदर्शनी में कोई भी फोटो 3.9 गुंणा 3.9 इंच से कम का नहीं होगा। हर फोटो के साथ उस फोटो का  विवरण भी दिया जायेंगा । उनका दावा है कि वे अब तक करीब एक लाख फोटो इकट्ठा कर चुके हैं।

 मोदी ही क्यों

प्रधानमंत्री मोदी के फोटोग्राफ्स के लिए उन्होंने केंद्र सरकार , प्रधानमंत्री कार्यालय और राजस्थान सरकार से भी संपर्क किया है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी लोगों से प्रधानमंत्री के फोटो उन्हें भेजने की अपील जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ही क्यों, इस बारे में पूछने पर अग्रवाल  ने बताया हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को और उनकी  नीतियों को  पसंद करते हैं।

read more :  मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई

उनकी नीतियों से एक ओर बाजार में मंदी भले ही दिख रही हो, लेकिन इनसे आम आदमी को बहुत फायदा होने वाला है और सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज का अच्छा माहौल बनने लगा है।

अंतहीन कैलेंडर बना चुके हैं।

मनमोहन अग्रवाल को विश्व रिकॉर्ड बनाने का शौक लग गया है। उन्होंने वर्ष 1999 में   एक अंतहीन कैलेंडर  बनाया था । इसका कॉपीराइट भी उनके पास है। उनका कहना है कि हर 700 वर्ष में कैलेंडर रिपीट होता है।

जैसे 1901 में जो कैलेंडर था, आगे वही कैलेंडर 2601 में होगा। उनके इस कैलेंडर में 1901 से 2600 तक के हर वर्ष की तारीख और वार देखे जा सकते हैं।  2008 में इस कैलेंडर में वे 2009 से 2035 तक के भारतीय त्योहारों की तारीखें भी डाल चुके हैं। यह कैलेंडर बनाने में अग्रवाल को छह महीने का समय लगा। जीवन बीमा निगम और बीएसएनएल ने उनका कैलेंडर छाप कर वितरित भी किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे जयपुर में लॉन्च भी किया था।

40 फुट की चम्मच भी बना चुके

इसके अलावा आकार मे 120 गुंणा 40 का सबसे बड़ा कैलेंडर , 40 फुट का लकड़ी की चम्मच, पोस्टकार्ड पर 64 हजार 691 बार राम नाम लिखने, 63 भाषाओं को उलटा लिखने जैसे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। अग्रवाल कहते हैं कि दो और विश्व रिकॉर्ड वह इस साल पूरे करगें। उनका यह सपना है कि वे एक दिन में 36 विश्व रिकॉर्ड बना कर एक अनोखी मिसाल पेश करे ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More