World Press Freedom Day: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई…
जानें इसे मनाने का इतिहास और महत्व
World Press Freedom Day: आज विश्वभर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. इससे आप मीडिया की ताकत का अंदाजा लगा सकते है, लेकिन इसके साथ ही यह काफी जोखिम भरा भी होता है. सत्य और निर्भीकता से पूरिपूर्ण इस पेशे में अक्सर मीडियाकर्मियों से मारपीट और हत्या के मामले सामने आते हैं, जिसमें मीडिया को अपने काम से रोकने का प्रयास किया जाता है.
ऐसे में मीडिया के पेशे में खतरे और उसके महत्व को देखते हुए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया था, यह दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य है कि, प्रेस की स्वतंत्रता के मूल्यों का जश्न मनाना, मीडिया का सम्मान करना और उसकी हमलों से रक्षा करना और कर्तव्य के दौरान अपनी जान देने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना है.
सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई
इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से देशभर के मीडियाकर्मियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. इस पोस्ट के कैप्शन में सीएम योगी ने लिखा है कि, ‘प्रेस लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है. ‘सभी पत्रकार बंधुओं को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ की हार्दिक बधाई. आप सभी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ देश और समाज के हित में अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते रहें, इसी के साथ ढेरों शुभकामनाएं.
'प्रेस लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है।'
सभी पत्रकार बंधुओं को 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' की हार्दिक बधाई!
आप सभी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ देश और समाज के हित में अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते रहें, इसी के साथ ढेरों शुभकामनाएं! pic.twitter.com/Iqjx7gd3tR
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 3, 2024
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का इतिहास
साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन की सिफारिश पर विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी, जिसके बाद साल 1994 में इसे पहली बार मनाया गया था. प्रेस स्वतंत्रता का महत्व जानने और सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है, यह दिवस उन पत्रकारों के लिए जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जान खो दी है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को क्यों मनाया जाता है?
गुइलेर्मो कैनो एक प्रसिद्ध इतालवी लेखक, पत्रकार और समाचार पत्रकार संपादक थे, वे मीडिया की स्वतंत्रता और पत्रकारिता का महत्व बताने में अग्रणी रहे हैं. गिलर्मो कैनो ने कई विवादास्पद सच्चाइयों को लोगों को बताने के लिए बहुत जोखिम उठाया और अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को सच्चाई बताने के लिए संघर्ष किया. उनकी प्रेरणा और योगदान का सम्मान करने के लिए ‘गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवार्ड’ की शुरूआत की गयी थी.
निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ कवरेज देने की उनकी क्षमता को प्रभावित करने के लिए पत्रकारों पर कभी-कभी दबाव डाला जाता है कि वे अपनी रिपोर्टिंग को विशिष्ट एजेंडे के साथ जोड़ दें. पत्रकारिता की स्वतंत्रता और लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए पत्रकारों को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है.
Also Read: Rahul Gandhi Nomination: रायबरेली में राहुल गांधी आज करेंगे नामांकन…
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का महत्व
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य है कि लोगों को प्रेस की स्वतंत्रता का महत्व समझाया जाए, यह सुनिश्चित करता है कि जनता को सूचना प्राप्त करने का अधिकार है और सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मान्यता देती है. दुनिया भर में पत्रकारों और मीडिया संगठनों के सामने आने वाली चुनौतियों, हिंसा और धमकियों के बारे में जागरूकता फैलाना भी इस दिन का उद्देश्य है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस सूचना के प्रसारण को सुरक्षित रखने और प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करने का अवसर है. सरकार की जिम्मेदारी है कि मीडिया क्षेत्र को विकसित करने के लिए अनुकूल वातावरण और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और मीडिया की स्वतंत्रता को नुकसान से बचाने के लिए समर्पित है, यह सुनिश्चित करता है कि जनता को सूचना प्राप्त करने का अधिकार है और सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मान्यता देती है. दुनिया भर में पत्रकारों और मीडिया संगठनों के सामने आने वाली चुनौतियों, हिंसा और धमकियों के बारे में जागरूकता फैलाना भी इस दिन का उद्देश्य है.