कोरोना संक्रमण का यह दौर वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के लिए भारी पड़ता दिखायी दे रहा है। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर कोरोना वायरस प्रसार से गलत तरीके से निपटने और इस पूरे मामले को छिपा कर रखने का आरोप लगाते हुए फंडिंग रोकने की कवायद शुरू कर दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को मिलने वाली फंडिंग को रोक रहा है।
बेसिक ड्यूटी का नहीं कर रहा पालन-
व्हाइट हाउस की डेली ब्रिफिंग में ट्रंप ने कहा, ‘मैं अपने प्रशासन को फंडिंग (वित्त पोषण को) रोकने का निर्देश दे रहा हूं। कोरोनावायरस के प्रसार से गलत तरीके से निपटने और इस पूरे मामले को कवर (छिपाने) करने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की भूमिका की समीक्षा की जा रही है।’
बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अपनी बेसिक ड्यूटी (मूल कर्तव्यों) का ही पालन नहीं कर सका है और इसकी जवाबदेह तय की जानी चाहिए।’
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन को लेकर किया पक्षपात-
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ ने जान बचाने से अधिक महत्व पोलिटिकल करेक्टनेस को दिया और ऐसे वक्त में चीने के दावे को माना जब महामारी का प्रकोप सबके सामने सिर उठाए खड़ा था। उन्होंने हाल के हफ्तों में डब्ल्यूएचओ पर चीन को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी से निपटने में ‘चीन केंद्रित’ होने के लिए संगठन पर हमला करते हुए कहा कि डब्ल्यूएओ ने चीन को लेकर पक्षपात किया है।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : ट्रंप की धमकी के बाद इन्होंने किया WHO का बचाव
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अगर छींका तो आतंकवाद में होंगे अंदर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)