World cup 2023 का आज से होगा आगाज, जानें फ्री में कब, कैसे देख पाएंगे मुकाबले, जानें डिटेल…

0

5 अक्टूबर यानी आज से ही वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है, इस विश्व स्तरीय मुकाबले को लेकर टीमें भारत पहुंच चुकी है और आज से इस मेगा मुकाबले में अपनी किस्मत की बाजी लगाने के लिए पूरी तौर पर तैयार है। विश्व कप के पहला मुकाबला गुजरात के रेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच को देखने के लिए लोगो ने पहले से ही टिकट बुक कर लिए है । ऐसे में यदि आप किसी कारण से स्टेडियम में नहीं पहुंच पा रहे है तो, हम आज बताने जा रहे है फ्री में विश्व कप 2023 का लुत्फ उठाने का तरीका  तो, आइए जानते है कैसे देख सकते है फ्री में मैच …

यहां इंजॉय करें मुफ्त विश्व कप 

यदि आप विश्व कप 2023 के सारे मैच मुफ्त में देखना चाहते है तो, आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा। हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। इसके अलावा यदि आप लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी पर हॉटस्टार के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। ओटीटी के अलावा अगर आप इन मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर जाना होगा. जहां आप कॉमेंट्री के साथ मैच का मजा ले पाएंगे।
 
रद्द हुई ओरनिंग सेरेमनी 
ओपनिंग मैच से पहले आयोजित होने वाली ओपनिंग सेरेमनी इस बार रद्द हो गई है। शुरुआत में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि “कैप्टन-डे” इवेंट के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले उद्घाटक मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी के तहत इसमें बॉलीवुड के स्टार एक्टर और सिंगरों को हिस्सा लेना था. इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, अरिजीत सिंह, तम्नना भाटिया, श्रेा घोषाल और आशा भोसले को हिस्सा लेना था. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अब बुधवार को केवल कैप्टन-मीट होगी।
 
इन स्टेडिम में खेले जाएंगे मुकाबले 
वर्ल्ड कप के सभी मैच कुल मिलाकर 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, धर्मशाला, कोलकाता शामिल हैं।
 
वर्ल्ड कप 2023  बाहर रहेगी टीम वेस्टइंडीज

विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्से लेने वाले है, मेजबान होने की वजह से भारत को टूर्नामेंट मेंं सीधा प्रवेश मिला है।  वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है। वहीं पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्ववाल‍िफाई कर टूर्नामेंट में पहुंची है। यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जहां वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है।

ALSO READ : पत्नी आयशा से अलग हुए शिखर धवन, सामने आयी तलाक की चौंका देने वाली वजह ..

वर्ल्ड कप के भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

 भारतीय टीम के मुकाबले

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More