पत्नी आयशा से अलग हुए शिखर धवन, सामने आयी तलाक की चौंका देने वाली वजह ….

0

इंडिया टीम से ड्रॉप किये गए दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन का बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में तलाक हो गया। दिल्ली स्थित फैमिली कोर्ट में शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी की तलाक को लेकर दायर की गयी याचिका को मंजूरी दे दी। इसको लेकर कोर्ट ने माना कि, पत्नी आयशा ने शिखर धवन से उनके इकलौते बच्चे को सालों तक उनसे दूर रखकर मानसिक पीड़ा देने का काम किया है । ऐसे में फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार करते हुए, तलाक को मंजूर कर लिया ।

पत्नी ने बनाया मानसिक क्रूरता का शिकार – फैमिली कोर्ट 

फैमिली कोर्ट ने कहा है कि, ‘धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही। धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था। कोर्ट ने दंपति के बेटे की स्थायी हिरासत पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार किया’

कोर्ट ने धवन को दिए ये अधिकार

फैमिली कोर्ट में धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार दिया । कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं।

साल 2012 में शिखऱ ने आयशा से की थी शादी

कहते है आयशा से शिखर धवन की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी, वे हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल थी और शिखर आयशा की तस्वीर देखते ही उन्हे दिल दे बैठे। इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर दोनों के बीच बात शुरू हो गयी। दोस्ती से शुरूआत के साथ रिश्ता प्यार में बदल गया, बताते है की यदि उम्र की बात करें तो, शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे है।

प्यार को परवान चढता देख साल 2009 में शिखर ने आय़शा से सगाई कर ली और फिर साल 2012 में ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए। यह शिखर की पहली शादी थी, लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है। जो 21 और 17 साल की हैं, शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है।

also read : अब भूकंप से पहले गूगल देगा अलर्ट, जानें कैसे….. 

शिखर धवन वर्कफ्रंट

टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 217 मैच, 6616 रन, 35.19 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More