World Cup 2019: फुल फॉर्म में हैं बुमराह, द. अफ्रीका के दोनों ओपनर को किया Out

0

Ind Vs Sa : विश्व कप 2019 में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहा है। जिसमें द.अफ्रीका ने टॉस भले ही जीत लिया हो लेकिन फुल फाॅर्म में तो भारत ही है। दरअसल द. अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बेटिंग का फैसला किया। जिसके बाद पिच पर आये ओपनर्स हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक को भारतीय गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने आउट करते हुए पवेलियन रवाना कर दिया।

अमला और डीकॉक पवेलियन वापस लौटे:

दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला 9 गेंद पर 6 रन बनारकर आउट हुए। बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने दूसरी स्लिप पर उनका कैच पकड़ा। अमला जब आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका के 3.2 ओवर में 11 रन थे।

Read Also: World Cup 2019: भारत का पहला मैच आज, जानें कितने हैं ‘जीत के चांसेस’

वहीं डीकॉक ने 17 गेंद पर 10 रन बनाए। बुमराह की गेंद को कट करने की कोशिश में थर्ड स्लिप पर विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। डीकॉक के आउट होने के समय दक्षिण अफ्रीका के 5.5 ओवर में 24 रन थे।

क्रीच पर फाफ डुप्लेसिस और रसी वान डर डुसेन

अब फाफ डुप्लेसिस और रसी वान डर डुसेन क्रीज पर हैं। इस मैच में दोनों टीमें 2-2 स्पिनर्स के साथ उतरी हैं। इसमें कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल भारत, जबकि इमरान ताहिर-तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

दोनों देशों के प्लेइंग 11:

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फैफ डु प्लेसी (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी ड्यूमिनी, कगीसो रबाडा, एंडिले फेलुक्वायो, इमरान ताहिर, क्रिस मौरिस, तबरेज शम्सी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More