World Cup 2019 के तहत भारत के लिए आज बेहद ख़ास दिन हैं। दरअसल आज विश्व कप का आठवां मुकाबला है। वहीं भारत का विश्वकप में पहला मैच है। मैच दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अब तक विश्व कप में दो मैचों में हार का सामना कर चुका है।
ये हो सकते हैं भारत के प्लेईंग 11:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के चांसेस:
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका आज तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके पहले के दो मैच द. अफ्रीकी टीम हार चुकी है। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से तीसरा मैच भी हार गयी तो उसे वर्ल्ड कप से बाहर का सफ़र लगभग तय हो जाएगा।
Read Also: पीएम मोदी ने दी पांच करोड़ मुस्लिम युवाओं को ख़ास ‘ईदी’
वहीं टीम इंडिया को विश्व कप में यह पहला मैच है। लेकिन द. अफ्रीका और भारत के अब तक के मैचों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो भारत के लिए यह मैच मुश्किल भी हो सकता है।