मेरठ: सादी वर्दी में पहुंचना पुलिस को पड़ा महंगा, महिलाओं ने की पिटाई

0

यूपी में पुलिस के कारनामों को लेकर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है। यही वजह है कि आए दिन पुलिस और आमजन आमने सामने भी हो रहे हैं। मेवाड़ स्थित लावड़ में गत बुधवार को महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की। यही नहीं महिलाओं का गुस्सा इस कदर था कि वर्दी भी फाड़ दी। महिलाओं की पिटाई एसओ इंचौली, चौकी इंचार्ज सहित महिला कांस्टेबल भी घायल हुई हैं। वहीं, पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए 15 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की लाठीचार्ज में महिलाएं भी घायल हुई हैं।

खबरों के मुताबिक पूरा मामला इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ का है। यहां के निवासी पशु व्यापारी असलम भाटी के घर एक महिला तकादा करने गई थी। आरोप है कि असलम उनके यहां जानवरों को लेकर आया था। इसके बाद रुपए नहीं दिए। मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस सादी वर्दी में बिजेंद्र और पारिक असलम को पकड़कर ले जाने लगे।

यह भी पढ़ें:जिग्नेश की जान को किससे है खतरा, क्या है पूरा मामला

महिलओं ने सोचा कि सादी वर्दी में पुलिस है या नहीं इसलिए हमला बोल दिया। जब सूचना पर एसओ इंचौली वरुण शर्मा, चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पहुंचे तो महिलाओं में इस तरह आक्रोश था कि उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम समेत 12 थानों की पुलिस मय फोर्स पहुंच गई। बवाल की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। किसी तरह कार्यवाहक एसएसपी अविनाश पांडेय पहुंचे तब जाकर स्थिति नियंत्रण में पुलिस पा सकी और बवालियों को खदेड़ दिया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More